Rajasthan News : राजस्थान में सरकार अब एक बड़ी पहल शरू करने जा रही है। बता दे कि इस पहल से बुजर्गों को घर बैठे लाभ मिलने वाला है। जानकारी के लिए बता दे कि पहले चरण में सरकारी सेवा से रिटायर हुए चार लाख से अधिक पेंशनधारियों को राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (RGHS) कार्ड के तहत उन्हें दवाई की होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी।
70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए लागू
जानकारी के लिए बता दे कि बुजुर्गों को घर बैठे मुफ्त दवा पहुंचाने की योजना इसी साल सरकार के 2 साल पूरे होने पर लागू हो सकती है। अच्छा फीडबैक मिलने पर दूसरे चरण में इसे सभी वर्ग के 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए लागू किया जाएगा। इसके लिए तमिलनाडु में घर-घर राशन पहुंचाने वाले मॉडल की स्टडी की जा रही है।Rajasthan News
जानें राजस्थान में घर बैठे दवा का फायदा कैसे मिलेगा?
जानकारी के लिए बता दे कि पेंशनर्स को आसानी से घर पर दवाएं उपलब्ध कराने का पूरा सिस्टम ऑनलाइन ही होगा। जिस पेंशनर्स को भी दवा की जरूरत है, उसे आरजीएचएस पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। पोर्टल के अलावा ऐप लाने का भी विचार चल रहा है। दोनों जगह डोर स्टेप डिलीवरी का चयन करना होगा। वहीं, पेंशनर्स अगर खुद जाकर मेडिकल स्टोर से दवा लेना चाहते है तो उसका ऑप्शन भी दिया जाएगा।Rajasthan News
स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सीईओ हरजी लाल अटल ने बताया कि टेंडर के जरिए जिस एजेंसी का चयन होगा, वही दवाएं सप्लाई करेगी। इस योजना में अलग-अलग मेडिकल स्टोर को रजिस्टर किया जाएगा।
लाभ लेने के लिए बुजर्गों को क्या करना होगा
- पेंशनर्स द्वारा ओपीडी में दिखाए जाने के बाद पर्ची को पोर्टल या ऐप पर अपलोड करना होगा।
- जिसके बाद एजेंसी अपने पंजीकृत मेडिकल स्टोर से दवाएं लेकर पेंशनर्स के घर पर सप्लाई करवाएगी।
- इस पूरी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए एजेंसी को पेंशनर्स का पूरा डेटा शेयर किया जाएगा।
- डेटा में पेंशनर का नाम, पता, पिनकोड, मोबाइल नंबर की जानकारी होगी।
- दवा जल्द से जल्द डिलीवर हो जाए इसे भी सुनिश्चित किया जाएगा।