Jaipur Metro: राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त कि बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश कि राजधानी जयपुर में मेट्रो के दूसरे चरण का कार्य इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगा। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के देखरेख में ही फेज 2 का काम शुरू होने वाला है। दूसरे चरण में डीपीआर भी DMRC ने तैयार की है। डीएमआरसी विस्तृत डिजाइन सलाहकार उपलब्ध कराएगा जो की परियोजना के समग्र निर्माण की निगरानी करेगा।
निर्माण के दौरान जेएमआरसी के प्रतिनिधि कार्य की निगरानी करेंगे और गुणवत्ता की भी जांच करेंगे। अगर गुणवत्ता में किसी भी तरह की शिकायत है तो इसकी जानकारी जेएमआरसी डीएमआरसी को देंगे। के लिए डीएमआरसी को परामर्श शुल्क भी दिया जाएगा। आपको बता दे जयपुर मेट्रो के पहले चरण का कार्य भी डीएमआरसी के देखरेख में किया गया है।
डीएमआरसी को सोपा गया परामर्श रिपोर्ट
जयपुर मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष वैभव गलियारा ने बताया कि जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण के कार्य का रिपोर्ट डीएमआरसी को सौंप दिया गया है।
यह तक होगा जयपुर ,मेट्रो का विस्तार
सामने आई जानकारी के अनुसार टोंक रोड, प्रहलादपुर से सीकर रोड पर टोरी मोड तक 42.80 किलोमीटर लंबे हिस्से का निर्माण कार्य किया जाएगा। मटेरियल कार्यों के अनुसार केंद्र सरकार जल्दी इसकी अनुमति दे सकती है और उम्मीद है कि साल के अंत तक इसका कार्य शुरू हो जाए। लंबे समय से मेट्रो के दूसरे फेज का इंतजार किया जा रहा है और अब इंतजार खत्म होने वाला है।
इस परियोजना के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं
1- इसमें 34 एलिवेटेड और 2 भूमिगत मेट्रो स्टेशनों का निर्माण शामिल है।
ये भी पढ़ें: 2026 Holiday Calander : सरकार ने साल 2026 के छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, नए साल कम मिलेंगें अवकाश
2- 39.625 किलोमीटर से अधिक ट्रैक एलिवेटेड होगा।
3- परियोजना की अनुमानित लागत 12,600 करोड़ रुपए से अधिक है।