Bikaner New Railway Bridge : राजस्थान के बीकानेर जिले के लिए इस वक्त की बड़ी अच्छी खबर आ रही है। बता दें की शहर को नए साल से पहले कई बड़े तोहफे मिले हैं। जिससे आमजन को फायदा पहुंचाने वाला है। जानकारी के लिए बता दें की बीकानेर शहर के सबसे बिजी रास्ते म्यूजियम सर्किल पर 125 करोड रुपए की लागत से रेल ओवर ब्रिज बनने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है और इसके लिए डीपीआर भी तैयार कर ली है।
वहीं इसके अलावा शहर में कई अन्य कार्य भी किए जाएंगे जिनमें करोड़ों रुपए की लागत आएगी। इससे शहर के लोगों को कई आधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी साथ ही साथ रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।
शहर के चौराहों को अगले 2 माह में दुरुस्त करने के निर्देश
अधिक जानकारी के लिए बता दे की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कोटगेट और सांखला अंडरब्रिज का कार्य अगले छह माह में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15-15 करोड़ रुपए सड़कों के लिए स्वीकृत किए गए हैं। मार्च तक शहर की अधिकांश सड़कों का काम पूरा हो जाएगा। वहीं, शहर के प्रमुख चौराहों को अगले 2 माह में दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कबीर वाटिका, इलेक्ट्रिक सिटी बस और मिनी सचिवालय
सुमित गोदारा ने बताया कि 55 करोड़ रुपए की लागत से बन रही कबीर वाटिका बीकानेर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इसके अलावा इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा जल्द शुरू होगी। 4 हजार नई स्ट्रीट लाइटें लगेंगी। एक ही छत के नीचे सभी सरकारी कार्यालयों के लिए मिनी सचिवालय का प्रस्ताव भी भेजा जाएगा।
किसानों को दिन में बिजली
उन्होंने कहा कि विकास के साथ प्राकृतिक संसाधनों पर असर पड़ता है, लेकिन सोलर प्रोजेक्ट्स के चलते किसानों को दिन में बिजली मिल पा रही है और युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है। हरियालो राजस्थान अभियान के तहत करोड़ों पौधे लगाए गए हैं।
बीडीए-में होगा बड़ा बदलाव
गोदारा ने कहा कि बीडीए और नगर निगम में एक ही स्थान पर वर्षों से बैठे कार्मिकों को बदलने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आमजन के जायज कामों में अड़चन न आए।
उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि कहीं निर्माण कार्य में गुणवत्ता खराब लगे तो जिला प्रशासन को अवगत कराएं।
ये कार्य भी होंगें अलगे साल सम्पन
बता दे की ने साल पर कई अन्य काम भी किये जायंगें जिनमे 55 करोड़ की लागत से कबीर वाटिका, हर विधानसभा क्षेत्र में 15-15 करोड़ की सड़कें, इलेक्ट्रिक सिटी बस, 4 हजार स्ट्रीट लाइट और मिनी सचिवालय जैसे प्रोजेक्ट्स के साथ वर्ष 2026 को बीकानेर के लिए विकास का नया अध्याय बताया गया है।