Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan News: कानून के “पिंजरे” में आई कथित बीकानेर की “शेरनियाँ”

Bikaner police arrested Bikaneri Queen and Bikaneri Girl in assault case

बीकानेर की शेरनी गैंग की बीकानेरी क्वीन और गर्ल गिरफ्तार

मारपीट मामले में बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

बीकानेर में गिरफ्तारी की गूंज

बीकानेर की चर्चित शेरनी गैंग की बहनें अब कानून के शिकंजे में आ गई हैं। पुलिस ने करिश्मा उर्फ बीकानेरी क्वीन और मोनिका उर्फ बीकानेरी गर्ल को गिरफ्तार कर लिया है।

मारपीट का मामला

कुछ दिन पहले ढोला मारू के सामने एक ठेला संचालक मां-बेटे से मारपीट की घटना सामने आई थी। घटना के बाद शहरभर में रोष फैल गया था।

युवाओं का आंदोलन और राजनीतिक दखल

गिरफ्तारी की मांग को लेकर बीकानेर के युवा आंदोलनरत थे। इस मामले में नागौर सांसद और रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने भी पीड़ित परिवार और पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर कार्रवाई की मांग की थी।

पुलिस की कार्रवाई

सदर थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है।