Rajasthan Shivram Kushwaha Death News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता शिवराम कुशवाहा का सोमवार तड़के जयपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. जानकारी के लिए बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का सबसे करीबी और विश्वसनीय नेता के रुप में माना जाता था. वे लंबे समय से कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उनका उपचार जयपुर में चल रहा था.
राजस्थान कि राजनीती को ये बड़ा झटका लगा है। कुशवाहा के निधन की खबर से न केवल धौलपुर बल्कि पूरे राजस्थान के राजनीतिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके पैतृक गांव भिलगमा में भाजपा कार्यकर्ताओं और चाहने वालों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।Shivram Kushwaha
पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी नेता
जानकारी के लिए बता दे कि शिवराम कुशवाहा को राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का सबसे करीबी और विश्वसनीय नेता के रुप में माना जाता था.
साल 1998 के विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे ने ही उन्हें धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा था. कुशवाहा ने भारी मतों से जीत हासिल कर उस समय के कांग्रेस के दिग्गज नेता और मंत्री बनवारी लाल शर्मा को पराजित किया था. यह जीत धौलपुर की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई थी. वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे कुशवाहा ने सोमवार तड़के अस्पताल में अंतिम सांस ली.Shivram Kushwaha