Rajasthan New Expressway : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। राजस्थान में जल्द ही एक एक्सप्रेसवे बनेगा. जिसके बाद राज्य के कई जिलों का दूसरे प्रदेशों से सम्पर्क बढ़ेगा। बता दे कि जयपुर के बगरू से बालोतरा के पटाऊ तक बनने वाले इस एक्सप्रेसवे की अधिसूचना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जारी कर दी है. अब इसकी डीपीआर ( DPR )बनाई जाएगी.
278 किलोमीटर बनेगा नया एक्सप्रेसवे
जानकारी के लिए बता दे कि कंसल्टिंग इंजीनियर ग्रुप सीईजी लिमिटेड को डीपीआर ( DPR ) बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. 278 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे ( New Expressway) का फायदा राज्य के छह जिलों को होगा. इसके बनने से पाली से जयपुर जाने में डेढ घंटा कम लगेगा. यह एक्सप्रेसवे अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा. इससे राजस्थान की पंजाब और गुजरात से कनेक्टिविटी और बढेगी. Rajasthan New Expressway
राजस्थान के 6 जिलों कि चमकेगी किस्मत
यह एक्सप्रेसवे छह जिलों, पाली, जयपुर, अजमेर, ब्यावर, जालोर और बालोतरा से होकर गुजरेगा. जयपुर में 52 किलोमीटर, अजमेर में 52 से 120 किलोमीटर, ब्यावर में 120 से 161 किलोमीटर, पाली में 161 से 226 किलोमीटर, जालोर 226 से 235 किलोमीटर व बालोतरा में 235 से 278 किलोमीटर निर्माण होगा. इसके बनने से रोहट क्षेत्र से सीधे जयपुर और जोधपुर तक जा सकेंगे.
जयपुर-बालोतरा एक्सप्रेसवे रूट
यह एक्सप्रेसवे ( New Expressway) जयपुर से 28 किलोमीटर पहले बगरू से शुरू होकर बालोतरा के पटाऊ तक बनेगा. यह पाली के 31 गांवों से गुजरेगा जिनमें इंद्रा नगर, सांपा, खेतावास, पाली, भांबोलाई, भालेलाव, निंबाडा, निंबली उर्रा, बागडिया, दूदिया, कानावास, ढाबर, खारड़ा, बांडाई, चोटिला, सवाईपुरा, बिठू, रेवड़ा खुर्द आदि शामिल हैं. वहीं जालोर के आहोर तहसील के बरवा व धाणा गांव से गुजरेगा. बालोतरा के ठाकर खेडा, मजल, करमावास, थापन, मूथली कुसीप जैसे गांवों से गुजरेगा. Rajasthan New Expressway
कम समय में तय होगी ज्यादा दुरी
जानकारी के लिए बता दे कि इस एक्सप्रेसवे के बनने से पाली से बालोतरा की दूरी 155 किलोमीटर से घटकर 115 किलोमीटर रह जाएगी. अभी दोनों शहरों की यात्रा में 3 घंटे लगते हैं. एक्सप्रेसवे बन जाने पर केवल डेढ घंटा लगेगा.