Rajasthan Cabinet meeting Today : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि आज केबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैंसले लिए गए है। बता दे कि आज सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता हुई कैबिनेट बैठक में इस बात पर फैसला हुआ, जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी नहीं पहुंची। दीया कैबिनेट बैठक के समय पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित घूमर फेस्टिव में मौजूद रही।
राजस्थान में प्रवासी राजस्थानियों के लिए अलग से विभाग बनेगा।
बैठक में फैसला हुआ कि पर्यटन विभाग देश के अन्य राज्य और देश के बाहर रहने वाले प्रवासी राजस्थानियों के लिए काम करेगा।
विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यह विभाग विश्व पटल पर ब्रांड राजस्थान को प्रोत्साहित करने का कार्य भी करेगा।
प्रवासी राजस्थानी एसोसिएशन्स के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल का संचालन भी इस विभाग द्वारा किया जाएगा।
आज कैबिनेट बैठक में राजस्थान ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर पॉलिसी-2025 का अनुमोदन किया गया।
कई जिलों में स्थापित होगा जीसीसी हब Rajasthan Cabinet meeting
इस पॉलिसी के तहत साल 2030 तक राजस्थान में 200 से अधिक ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया हैं।
मंत्री राठौड़ ने बताया कि इस सेंटर से करीब 1.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। सरकार इस जयपुर, उदयपुर, जोधपुर जैसे शहरों को जीसीसी हब के रूप में विकसित करेगी।
इस कंपनी में आरवीयूएनएल और एससीसीएल की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत और 74 प्रतिशत होगी।
यह जेवी खदान स्थल पर 9,600 करोड़ रुपए की लागत से 800 मेगावाट की कोयला आधारित ताप विद्युत परियोजना और राजस्थान में 6,000 करोड़ रुपए की लागत से 1500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजनाएं स्थापित करेगी। Rajasthan Cabinet meeting
बीकानेर जिले की पूगल तहसील के ग्राम करणीसर, भाटियान में 161.45 हैक्टेयर भूमि एवं चित्तौड़गढ़ जिले की रावतभाटा तहसील के ग्राम खरनाई में 356.25 हैक्टेयर भूमि को सशर्त कीमत पर आवंटित करने की स्वीकृति प्रदान की है।
पॉवरग्रिड बाड़मेर-1 ट्रांसमिशन लिमिटेड को 765 केवी सबस्टेशन की स्थापना के लिए बाड़मेर जिले के सोखरु में 70.6 हैक्टेयर भूमि आवंटित किए जाने का निर्णय भी किया गया है। Rajasthan Cabinet meeting