Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Cabinet meeting : राजस्थान में CM भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शरू हुई कैबिनेट मीटिंग; आज हो सकते हैं बड़े फैसले

Rajasthan Cabinet Meeting Update : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर रहे हैं. कैबिनेट के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी आयोजित की जाएगी. जिसमे कुछ अहम फैंसले लिए जा सकते है।

ये मंत्रीगण है मौजूद

जानकारी के लिए बता दे कि इस अहम बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा, मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जोराराम कुमावत, किरोड़ी लाल मीणा, जोगाराम पटेल, गौतम दक, मदन दिलावर, गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत सीएमओ पहुंच चुके हैं. इसी के साथ कैबिनेट बैठक औपचारिक रूप से शुरू हो गई है.Rajasthan Cabinet Meeting

दिल्ली मीटिंग के बाद आज कैबिनेट की बैठक

सीएम भजनलाल शर्मा अपनी टीम में विस्तार या बदलाव कर सकते हैं. संगठन के अनुभवी व्यक्ति के साथ सीएम की यह बैठक, यह संकेत देती है कि पार्टी आलाकमान राज्य की संगठनात्मक मजबूती और राजनीतिक स्थिरता को लेकर काफी गंभीर है.अभी कैबिनेट की मीटिंग चल रही है. उसके बाद 4 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है. ऐसे समय में हुई इस मुलाकात के राजनैतिक पंडित कई मायने निकाल रहे हैं. राजस्थान के सियासी गलियारों में इस समय आज होने वाली कैबिनेट बैठक की ही चर्चाएं हो रही हैं.Rajasthan Cabinet Meeting