Rajasthan weather Update: राजस्थान के मौसम में अगले 24 घंटों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश में एक नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है। जिससे बादलों की आवाजाही शरू हो जायगी और बारिश के आसार भी लग रहे है। वहीँ प्रदेश में फिलहाल कई जिलों में कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही है। ठंढ से लोग घरों में दुबकने को मजबूर है। वहीँ 18 से ज़्यादा शहरों में मिनिमम टेम्परेचर सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. लगातार दो दिनों से रात के टेम्परेचर में 1-2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ रही है. मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर जिलों के लिए दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में टेम्परेचर में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और गिरावट आ सकती है.
सीकर समेत इन जिलों में कड़ाके की ठंढ
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि राजस्थान में शीतलहर का दौर जारी रहेगा. शेखावाटी क्षेत्र और उसके आस-पास के जिलों में इसका प्रभाव सबसे अधिक रहेगा. राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 33.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान नागौर में 3.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. Rajasthan weather
राज्य के विभिन्न जिलों में न्यूनतम तापमान
राजस्थान के विभिन्न जिलों तापमान में लगातार गिरावट दर्ज कि जा रही है। वहीँ मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अजमेर में 8.5°, भीलवाड़ा में 7.5°, अलवर में 9.5°C, जयपुर में 9.8°C, पिलानी में 7.5°, सीकर में 4.8°, कोटा में 10.2°, चित्तौड़गढ़ में 6.5°, बाड़मेर में 13.8°, जैसलमेर में 12.8°, जोधपुर में 9.8°, बीकानेर में 10.2°, चूरू में 6.0°, श्रीगंगानगर में 9.2°, नागौर में 4.0°, जालौर में 8.5°, सिरोही में 6.0°, फतेहपुर में 3.3°, करौली में 5.3°, दौसा में 4.6° और झुंझुनूं में 7.0° दर्ज किया गया.Rajasthan weather

राजस्थान में एक्टिव हो रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मौसम में बदलाव को लेकर एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि 12 दिसंबर से एक नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है.इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे, जिससे रात के तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है और सर्दी की तीव्रता अस्थायी रूप से कम हो सकती है.