Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan panchayat Chunav : राजस्थान में जल्द होंगें निकाय और पंचायत चुनाव! सीएम भजनलाल शर्मा ने दिए ये संकेत

Rajasthan Nikay panchayat Chunav Update : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे कि प्रदेश में जल्द पंचायती और निकाय चुनाव होने कि उम्मीद है। बता दे कि CM भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिपरिषद के सदस्यों और विधायकों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बजट दिया है.

‘सबका साथ-सबका विकास’ कि भावना

पाठकों को जानकारी के लिए बता दे कि शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जनप्रतिनिधि की जनता के प्रति जवाबदेही होती है. जन आकांक्षाओं को पूरा करना ही जनप्रतिनिधि की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ की भावना के साथ दोनों बजट में सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों को बजट आवंटित किया. हमारी सरकार के दो साल पूरे होने पर 15 दिन तक विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है. बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित मंत्री परिषद् के सदस्य और भाजपा के विधायक मौजूद थे. Rajasthan Nikay panchayat Chunav

संगठन में नए लोगों को जोड़ने पर जोर

मिली जानकारी के अनुसार विधायकों और मंत्रियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि संगठन में नए लोगों को जोड़ें और जिम्मेदारी भी दे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इन दो साल के जनकल्याणकारी कार्यों और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं. निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी करें. Rajasthan Nikay panchayat Chunav

अपने कामों का लेखा जोखा जनता तक पहुंचाने पर जोर

सीएम ने कहा, “संगठन एवं सरकार के कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों के लिए अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और जनता से जुड़ने का सुअवसर होते हैं. इन कार्यक्रमों के दौरान सभी जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में प्रवास पर रहें. कार्यकर्ताओं एवं आमजन को साथ लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं.”

अपने दो साल कार्यकाल कि उपलब्धियां गिनाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने दो साल में ही कांग्रेस की सरकार के पांच साल में किए गए काम से कई गुना अधिक काम कर दिए हैं. इस दो साल बनाम पांच साल का कांग्रेस के नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है. शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के आमजन एवं कार्यकर्ताओं से जुड़ाव रखना चाहिए.