Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan: 100 करोड़ से हॉस्पिटल बनवाने वाले कन्हैयालाल का CM भजनलाल ने सूरत में किया सम्मान

Rajasthan News : राजस्थान के बीकानेर में अपनी जन्मभूमि पर 100 करोड़ की लागत से हॉस्पिटल बनवाकर सरकार को सौंपने वाले श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रवासी राजस्थानी सम्मान 2025 से नवाजा है।

सूरत के मेरिएट होटल में हुए सम्मान समारोह में कन्हैयालाल मूंधड़ा को यह सम्मान प्रदान किया। उनकी ओर से छोटे भाई देवकिशन मूंधड़ा ने यह सम्मान स्वीकार किया।

मूंधड़ा ट्रस्ट कर रहा सेवा के ये काम :


ट्रस्ट प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि बीकानेर संभाग के मरीजों के हित में 100 करोड़ से भी अधिक की राशि से बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में अत्याधुनिक मेडिसिन विंग का निर्माण करवाया जा रहा है |
बालिका शिक्षा को महत्त्व

देते हुए गीता देवी बागड़ी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय का निर्माण करवाया गया था जिसमें तकरीबन 1100 छात्राएं अध्ययन कर रही है |


राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उ.मा. विद्यालय संभाग का एकमात्र विद्यालय है लेकिन इसमें बच्चियों को यहीं पर रहकर पढने की व्यवस्था नहीं थी |


शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रकल्पों को शिक्षा से वंचित हो रही दिव्यांग बालिकाओं की और अग्रसित करते हुए राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उ.मा. विद्यालय में दिव्यांग बालिकाओं के लिए छात्रावास बनाकर उनको भी समाज की मुख्य धारा में लाने का बीड़ा उठाया |


नापासर में स्कूली बालिकाओं को खेलने के लिए गीता देवी बागड़ी स्कूल के पास खेल मैदान बनवाना भी प्रस्तावित है |
साथ ही मूंधड़ा द्वारा अनेक ऐसे सेवा कार्य किये गये जो समाज को नई दिशा प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण है |