Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के किसानों की चांदी, खाते में 1200 करोड़ ट्रांसफर, जानिए कब आएगी मुख्‍यमंत्री क‍िसान सम्‍मान की 5वीं क‍िस्‍त?

CM Kisan Samman Nidhi 5th Installment: राजस्थान में किसानों के लिए बड़ी अच्छीखबर सामने आ रही है। बता दे कि किसानों के खाते में सरकार ने 1200 करोड़ रूपए कि राशि जारी कि है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 23 द‍िसंबर को राज्य के किसानों को 1200 करोड़ रुपये का तोहफा द‍िया।

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत राशि जारी

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि नागौर की मेडता सिटी के डांगावास में आज 23 दिसंबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोज‍ित क‍िया गया। सम्मेलन में कृषि एवं उद्यानिकी योजनाओं, कृषि आदान-अनुदान योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया।

मुख्‍यमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि कि पांचवीं क़िस्त

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि राज्‍य के 74 लाख क‍िसानों का इन्तजार अब खत्म होने वाला है। मुख्‍यमंत्री क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि की अगली क‍िस्‍त बहुत जल्द जारी होने वाली है। आज या फिर अगले कुछ दिनों में ये राशि आपके खाते में पहुंच जायगी। वहीँ प्रदेश के क‍िसान लगातार इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं। लेकिन अब सरकार ने अगली क़िस्त के लिए कवायत तेज कर दी है।

ऐसे करें आप सीएम किसान की लिस्ट में अपना नाम चेक (CM Kisan Samman Nidhi 5th Installment)

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की पांचवीं किस्त का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है।

हालांकि आशंका है कि इस बार कई नाम हटाए जा सकते हैं। ऐसे में आप यह चेक कर सकते हैं कि योजना में आपका नाम है या हट गया है।

सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://rajsahakar.rajasthan.gov.in/ पर जाएं

यहां सिटीजन कॉर्नर टैब में जाकर सिटिजन कॉर्नर चुनें

सिटिजन कॉर्नर में ‘सीएम किसान सम्मान निधि योजना की स्थिति जानें’ पर क्लिक करें

अब अपना जिला चुनें और रजिस्ट्रेशन नंबर भरें और सर्च के बटन पर क्लिक कर दें

नोट- किसी भी नए अपडेट के लिए आप हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते है।