Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), Weather Forecasts: आज का मौसम - ताज़ा मौसम समाचार, पूर्वानुमान और रिपोर्ट

Rajasthan Weather update: राजस्थान में आज जारी हुआ शीत लहर का अलर्ट! 10 शहरों में सिंगल डिजिट में पहुंचा पारा

Rajasthan Weather Update : उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवा के कारण राजस्थान के कई शहरों में तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है। बता दे कि प्रदेश में अब कड़ाके कि ठंढ का अलर्ट जारी हुआ है। वहीँ अलवर, नागौर, सिरोही, सीकर, करौली, दौसा, लूणकरणसर, के तापमान में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज कि गई है.

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार Rajasthan Weather Update

पाठकों को जानकारी के लिए बता दे कि मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई हिस्सों, विशेष रूप से उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में महत्वपूर्ण गिरावट और बढ़ती ठंड का पूर्वानुमान जारी किया है.पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर (Severe Cold Wave) की स्थिति बनी हुई है.

राजस्थान के 10 जिलों में तापमान में बाड़ी गिरावट Rajasthan Weather Update


मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा.पूर्वी राजस्थान में रात का तापमान सामान्य से लगभग 4°C से 7°C कम रहने की संभावना है. कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 10°C से भी नीचे दर्ज किया जा सकता है.

अजमेर में 10.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.6,
वनस्थली में 09.9 ,अलवर में 9.0 डिग्री,
जयपुर में 13.8 डिग्री, पिलानी में 10.2 डिग्री,
सीकर में 7.5 डिग्री
कोटा में 15.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.4 डिग्री
बाड़मेर में 17.1 डिग्री, जैसलमेर में 14.7 डिग्री
जोधपुर में 12.2 डिग्री, बीकानेर में 14.6 डिग्री
चूरू में 9.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 12.1 डिग्री
फतेहपुर में 07.0 डिग्री, नागौर में 8.0 डिग्री
करौली में 09.5 डिग्री,दौसा में 08.6 डिग्री
जालौर में 11.2 डिग्री, सिरोही में 8.8 डिग्री और लूणकरनसर में 08.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

13 नवम्बर तक राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम Rajasthan Weather Update

IMD नेके जारी हुए अलर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में भारी गिरावट देखने को मि सकती है. उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के लिए अगले 6-7 दिनों के दौरान इन क्षेत्रों में तापमान सामान्य से 2°C से 5°C कम रहने की संभावना है.

इसके अलावा पूर्वी भारत के अगले 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2°C से 4°C की गिरावट आने का अनुमान है. वही दूसरी तरफ मौसम वैज्ञानिकों ने आगामी 13 नवंबर तक पूरे प्रदेश (राजस्थान) में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई है. वहीँ किसानों से मौसम मौसम विभाग ने जल्द से जल्द गेहूं कि बिजाई के लिए कहा गया है . Rajasthan Weather Update