Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में तेजी से गिर रहा है तापमान, 2 दिन शीतलहर की चेतावनी, कई शहरों में ओस जमी, इस दिन से बारिश के आसार

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में अब कड़ाके की ठंढ का दौर शरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में ओस जमने लग गई है। उतर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होने के साथ ही उत्तरी हवाएं फिर से मैदानी राज्यों में आने लगीं। जिससे सुबह सुबह कड़ाके की ठंढ देखने को मिल रही है। रात से चल रही तेज हवाओं का असर देखने को मिल रहा है।

5 डिग्री से निचे पहुंचा तापमान

बुधवार को राज्य में सर्द हवाओं के कारण पारा 7 डिग्री तक गिर गया। सीकर, फतेहपुर, माउंट आबू में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। Rajasthan Weather Update

चूरू, झुंझुनूं, सीकर समेत इन जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट

बता दे कि शेखावाटी के इलाके में तेज सर्दी से ओस की बूंदें जम गईं। अगले 2 दिन तक चूरू, झुंझुनूं, सीकर और नागौर जिलों में कोल्ड-वेव की चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के अधिकांश शहरों में आसमान साफ रहा, जिससे दिन में तेज धूप रही। कोहरे से लोगों को कुछ हद तक राहत देखने को मिली है।

राजस्थान में तापमान

पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान फतेहपुर में 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

नागौर में 3.4, माउंट आबू में 4 और सीकर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

लूणकरणसर में न्यूनतम तापमान 5.4, चूरू में 5.8, झुंझुनूं, पाली में 6.8, करौली में 6.9, पिलानी में 7.2, दौसा में 8.1, सिरोही में 9.3, बीकानेर, जैसलमेर में 8.8, अलवर में 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर, Rajasthan Weather Update फतेहपुर, चूरू, बीकानेर के इलाके में कल सर्द हवाओं का असर रहा। यहां सुबह-शाम सर्द हवाएं चलने से तेज सर्दी रही। सर्द हवाओं के असर से कल दिन के अधिकतम तापमान में भी कई शहरों में बड़ी गिरावट हुई।

सिरोही में सबसे ठंडा दिन, 16 शहरों में अधिकतम तापमान 25 से नीचे
बुधवार को प्रदेश के सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।

सबसे ठंडा दिन सिरोही में रहा, जहां का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

सिरोही के अलावा बारां में अधिकतम तापमान 22.6, करौली में 22.7, जयपुर में 22.3, अलवर में 22, झुंझुनूं में 22.8, दौसा में 23.8, गंगानगर में 23.5, चूरू में 23.6, बीकानेर में 23.8, कोटा में 23.3, अजमेर में 24.3, भीलवाड़ा में 24.4, पिलानी में 24.8, नागौर में 24.4 और पाली में 24.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अगले 7 दिनों तक चलेगी सर्द हवाएं

मौसम केन्द्र जयपुर ने राज्य में अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने और सर्द हवाएं चलने से तेज सर्दी रहने की संभावना जताई है। IMD अपडेट के अनुसार अगले 2 दिन राज्य में सर्द हवाओं का बहुत असर रहेगा, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है।28 दिसंबर से प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी के आसार है