Weather Update Rajasthan: राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने राज्य के कई जिलों में कल बारिश ने ठंढक और बढ़ा दी है. बता दे कि सोमवार से एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर मंगलवार से कम हो गया है. वहीँ आज राज्य के किसी भी जिले में कोई अलर्ट नहीं है और बारिश के आसार न के बराबर है।
पिछले 24 घंटों में मौसम
IMD कि ताजा जानकारी के अनुसार बता दे कि मौसम में बदलाव का कोई अंदेशा नहीं है. वही न्यूनतम तापमान में आने वाले दिनों में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की प्रबल संभावना जताई गई है.
वहीं पिछले 24 घंटों में उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ हल्की मध्यम बारिश दर्ज हुई। सर्वाधिक बारिश देवली, टोंक में 55 मिलीमीटर दर्ज की गई.
तापमान की बात करें तो राज्य सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अलवर में 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 80 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार, कोटा में 21.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 20.9 डिग्री, जोधपुर में 22.7 डिग्री, बीकानेर में 22.2 डिग्री, बाड़मेर में 20.4 डिग्री, अजमेर में 19.3 डिग्री, भीलवाड़ा में 21.9, अलवर में 16.2 डिग्री, जयपुर में 17.0 डिग्री, पिलानी में 17.0 डिग्री, सीकर में 16.5 डिग्री, जैसलमेर में 18.0 डिग्री, चूरू में 16.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 16.9 डिग्री, नागौर में 21.6 डिग्री, जालौर में 22.8 डिग्री, सिरोही में 17.7 डिग्री, दौसा में 20.2 डिग्री और झुंझुनूं में 17.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया.
आज से कम होगी बारिश तापमान में गिरावट
राजस्थान में अब बारिश कि कमी आई है। मौसम शुष्क रहने वाला है। बता दे कि मौसम विभाग ने राजस्थान में आज वायुमंडल के ऊपरी स्तरों में पश्चिमी विक्षोभ के रूप में उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है तथा एक और परिसंचरण तंत्र हरियाणा व आसपास के क्षेत्र के ऊपर स्थित है.
जानकारी के लिए बता दे कि विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर भागों में पांच नवंबर से आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने तथा उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की पूरी संभावना है.