Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan : राजस्थान के 50 लाख किसानों को राहत, फसल नुकसान के लिए 1000 करोड़ की मुआवजा राशि मंजूर

Rajasthan Farmer ,compensation for crop loss : राजस्थान में किसानों के लिए बड़ी राहत भरी खबर सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान में इस साल भारी बारिश के चलते फसलों को भारी नुकशान पहुंचा था . जिसके बाद अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किसानों को राहत देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सीएम भजनलाल ने 31 जिलों के 50 लाख से अधिक प्रभावित किसानों के लिए एक हजार करोड़ रुपए से अधिक की राहत राशि मंजरी दी है.

बैंक खातों में मिलेगी मुवावजे की राशि Rajasthan Farmer

अधिक जानकारी के लिए बता दे की भजनलाल सरकार के आदेश के अनुसार, SDRF से यह अनुदान राशि वितरित की जाएगी. इसके तहत प्रभावित जिलों के उन गांवों को अभावग्रस्त क्षेत्र’ घोषित करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया है, जहां खरीफ फसल में भारी खराबा हुआ है. इससे इन गांवों के पात्र किसानों को प्रत्यक्ष रूप से बैंक खातों में राहत राशि दी जाएगी.

कलेक्टरों को निर्देश Rajasthan Farmer

अधिक जानकारी के लिए बता दे की मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे सर्वे रिपोर्ट, पात्रता सूची और भुगतान प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर किसानों तक राहत राशि पहुंचाना सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के मुताबिक, इस बार राहत वितरण में कोई देरी नहीं होगी. सरकार ने नुकसान का आंकलन पूरा होने के तुरंत बाद अनुदान को मंजूरी दी है.

प्रक्रिया को सरल और डिजिटल माध्यम से जोड़ा Rajasthan Farmer

बता दे की किसानों को राहत देने के साथ साथ सीएम ने पुरानी सरकार पर भी तंज कसा। उनका कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय किसानों को ऐसी राहत राशि पाने में तीन साल तक का इंतजार करना पड़ता था. अब प्रक्रिया को सरल और डिजिटल माध्यम से जोड़ा गया है ताकि भुगतान सीधे किसानों के खातों में पहुंचे.

इन फसलों के लिए जारी हुआ मुवावजा Rajasthan Farmer

बता दे की राज्य सरकार का यह निर्णय खरीफ मौसम में सोयाबीन, मूंग, उड़द, मक्का और कपास जैसी फसलों में हुए नुकसान के बाद किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है.