Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan New Project: राजस्थान में जल्द बिछेगी एक और नई रेलवे लाइन, इन इलाकों के लिए गेमचेंजर साबित होगा ये प्रोजेक्ट

राजस्थान की नई रेलवे लाइनः राजस्थान की सबसे बड़ी औद्योगिक परियोजना, पचपदरा रिफाइनरी को भी अब सीधे रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इसके लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे क्षेत्र में बालोतरा और पचपदरा के बीच एक नई रेलवे लाइन बिछाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, नई रेलवे लाइन बालोतरा से पचपदरा तक लगभग 11 किलोमीटर में बिछाई जानी है। सबसे पहले इस मार्ग का सर्वेक्षण कार्य शुरू होगा। इस पर 33 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए जोनल रेलवे ने पिछले महीने के दूसरे सप्ताह में पत्र लिखकर बोर्ड से मंजूरी मांगी है। रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू हो जाएगा।

नए साल में नए उपहार की उम्मीद है, यह नया उपहार नए साल में मिल सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह परियोजना न केवल रेल संपर्क बल्कि राजस्थान के पश्चिमी हिस्से के लिए एक गेमचेंजर परियोजना साबित होगी।

इसलिए रेल कनेक्टिविटी की जरूरत

1- पचपदरा रिफाइनरी से पेट्रोल, डीजल समेत अन्य उत्पाद अब सीधे वैगन के जरिए बड़े शहरों और बंदरगाहों तक पहुंच सकेगा। जिससे सप्लाई लागत में कमी आ सकेगी।
2- बड़े पैमाने पर ईंधन की सप्लाई चेन तेज होगी।
3- भारी मशीनरी का सुरक्षित मूवमेंट, कम लागत और कम समय में संभव हो सकेगा।