Rajasthan : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बता दे कि सरकार ने पर्यावरण को बचाने के लिए अहम कदम उठाया है। प्रदेश में अब पेड़ काटने पर अब पहले के मुकाबले दस गुना अधिक जुर्माना देना होगा। अब तक पहली बार पेड़ काटने पर सौ रुपये और दूसरी बार काटने पर दो सौ रुपये के जुर्माने का प्रावधान था। अब पहली बार पेड़ काटने पर एक हजार एवं दूसरी बार पेड़ काटने पर दो हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।
CM भजनलाल ने लिया फेंसला
जानकारी के लिए बता दे कि बीते दिन मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्थान जन विश्वास अधिनियम संशोधन-2025 को मंजूरी दी गई है। इसके तहत तीन कानूनों में सजा के प्रविधान को हटाकर केवल जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया है। इसमें पानी एवं सीवरेज का दुरुपयोग शामिल है। Rajasthan
इन नियमों में भी किया बदलाव
जानकारी के लिए बता दे कि सरकार ने वन भूमि में मवेशी चराने पर छह माह की सजा और पांच सौ रुपये के जुर्माने का प्रविधान था। लेकिन अब सजा के प्रावधान को हटाकर केवल जुर्माना ही लगाने का निर्णय लिया गया है।
इस फैसले से उन आदिवासियों एवं ग्रामीणों को लाभ होगा जो अनजाने में मवेशी चराते हुए वन भूमि में प्रवेश करते थे। वन संपदा को नुकसान पहुंचाने पर पहले छह महीने की सजा का प्रविधान था, अब पांच हजार रुपये का जुर्माना ही लगाया जाएगा।