Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

PM Fasal Bima Yojana के पैसे के लिए 30000 में की थी डील, रिश्वत लेते ACB ने रंगे हाथ दबोचा अधिकारी

Rajasthan ACB Action : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर समाने आ रही है। बता दे कि राजस्थान में रिश्वतखोरों पर सरकार ने कड़ा रुख जारी है। बता दे कि अब इसी कड़ी में ACB का एक बड़ा एक्शन दिखा है। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाएं गरीब और जरूरतमंदों के जीवन में बदलाव लाने के लिए बनाई जाती हैं, लेकिन भ्रष्टाचारी अब इन योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने के लिए घुस लेनी शरू कर दी है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की किश्त के बदले रिश्वत

जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान के अजमेर जिले के भिनाय क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) की किश्त जारी करने के बदले रिश्वत कि मांग कि गई।ACB Action

30 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों ट्रैप

परेशान लाभार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी में दर्ज कराई, सत्यापन सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया. इसी के चलते सहकारी समिति का प्रबंधक (मैनेजर) एसीबी (ACB Action) के हत्थे चढ़ गया. शिकायत मिलने पर एसीबी अजमेर ने जाल बिछाया और आरोपी परमेश्वर प्रजापत को 30 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार आरोपी प्रबंधक ने प्रधानमंत्री फसल योजना (PM Fasal Bima Yojana) के तहत लाभार्थी को मिलने वाली किश्त जारी करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. परेशान लाभार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी में दर्ज कराई, जिसके बाद पूरे मामले का सत्यापन किया गया. सत्यापन सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया.सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई. यह कार्रवाई एसीबी अजमेर के एसपी डॉ. महावीर सिंह राणावत के निर्देश पर की गई.ACB Action

एएसपी वंदना भाटी ने खुद संभाली कमान

ट्रैप ऑपरेशन का नेतृत्व एसीबी एएसपी वंदना भाटी ने किया, जो स्वयं मौके पर मौजूद रहीं. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. ए