Rajasthan News : सरकार का फर्जी डिग्री वालों पर तगड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। बता दे कि अक्सर देखा जाता है फर्जी डिग्री और डॉक्यूमेंट के जरिए नौकरी पाने में कामयाब रहते है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। सरकार ऐसे गिरोहों पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब प्राइवेट-सरकारी यूनिवर्सिटी की ओर से जारी डिग्री, डिप्लोमा, मार्कशीट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट पर अनिवार्य रूप से QR कोड अंकित किया जाएगा।
अब एक क्लिक पर सामने होगा ओरिजिनल रिकॉर्ड
जानकरी के लिए बता दे कि सरकार फर्जीवाड़े को रोकने के लिए बड़ा कदम उठा रही है। अब इन बदलाव के लागू होने पर भर्ती संस्थानों की ओर से अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट की जांच एक क्लिक पर संबंधित यूनिवर्सिटी के ओरिजिनल डाटा पेस हो जायगा। इससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी के साथ ही डॉक्यूमेंट्स में किसी भी प्रकार की गलती को पकड़ा जा सकेगा।Rajasthan News
विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए गए
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे एनरोलमेंट (नामांकन) की एक मानक व्यवस्था लागू करें। अब हर साल स्टूडेंट्स को वर्षवार और क्रमवार एनरोलमेंट नंबर आवंटित किया जाएगा, जिससे रिकॉर्ड में हेराफेरी संभव नहीं होगी।
RPSC सचिव के अनुसार
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- भर्ती परीक्षाओं के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय कुछ अभ्यर्थी बैक डेट में बनी फर्जी डिग्री पेश करने का आपराधिक कृत्य करते पाए गए हैं। नई व्यवस्था से न केवल पारदर्शिता, बल्कि दस्तावेज की प्रमाणिकता डिजिटली वेरिफाइड होने से भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।Rajasthan News