Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में कड़ाके की ठंढ का अलर्ट जारी हुआ है। आज 12 जिलों में घने कोहरे का कोहराम देखने को मिल रहा है। वहीँ प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ठंढ से हाल बेहाल हो गया है। बता दे की किसानों के के साथ आमजन के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है की राजस्थान में नए साल (2026) पर बारिश की संभावना जताई जा रही है। किसानों की बारिश से फलों को फायदा पहुंचेगा वहीँ आमजन को प्रदूषण से राहत मिलने वाली है।
बीकानेर, जैसलमेर समेत इन जिलों के तापमान में गिरावट
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। रविवार को बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर और फलोदी को छोड़कर बाकी सभी जिलों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 1 जनवरी को 12 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है।Rajasthan Weather Forecast
जोधपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में शनिवार को दिन में हल्के बादल भी छाए रहे। शनिवार को जयपुर, दौसा, उदयपुर, करौली सहित 6 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज हुआ।
31 दिसंबर से बदलेगा मौसम
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ( IMD Update Jaipur )के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक नए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के जिलों के कुछ भागों में बादल छा सकते हैं।
साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश या मावठ होने की संभावना है। इस दौरान 31 दिसंबर को बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और सीकर जिलों में बादल छा सकते हैं। 1 जनवरी को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं और अलवर में बादल छाने की संभावना है। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।Rajasthan Weather Forecast
पिछले 24 घंटों में मौसम
राजस्थान में कल भी कई जिलों में हल्की बदल देखने को मिले। लेकिन ठंढ से ज्यादा रहात नहीं मिली है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग के जिलों में कड़ाके की सर्दी रही। सबसे ठंडे इलाके फतेहपुर (सीकर) और करौली रहे। यहां का न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.1 और 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सीकर समेत प्रदेश में तापमान
रविवार को पाली में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5, दौसा में 3.9, लूणकरणसर में 4.6, अलवर में 5, पिलानी में 5.8, बारां में 5.1, सिरोही में 5.5, चूरू में 5.4, जालोर में 5.9, झुंझुनूं, उदयपुर में 6.8, चित्तौड़गढ़ में 6.2, भीलवाड़ा में 6.4, अजमेर में 6.8, कोटा में 7.6, श्रीगंगानगर में 7.5, जयपुर में 8.5, जोधपुर में 9.2, प्रतापगढ़ में 9.5 और बीकानेर में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।