Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

देवर्षि नारदजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

नारद जयंती के अवसर पर पाथेय भवन में

जयपुर, [ वर्षा सैनी ] ज्येष्ट कृष्ण द्वितीया नारद जयंती के अवसर पर पाथेय भवन में महर्षि नारद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर पाथेय कण के प्रबंध सम्पादक माणकचन्द एव सह प्रबंध सम्पादक ओमप्रकाश पाथेय संस्थान के न्यासी रमाकांत और सम्पादक मण्डल के सदस्य मनोज कुमार एवं प्रशिक्षु पत्रकार ज्योतिरादित्य उपस्थित थे। सभी उपस्थित जनों ने महर्षि नारद के जीवन पर चर्चा की एवं नारद के गुणों व पत्रकारिता के कार्यो की समानता के बारे में बताया गया। चर्चा का संचालन ज्योतिरादित्य ने किया। माणकचन्द द्वारा सभी उपस्थित जनों को मिश्री वितरण एवं नारद का जयघोष करवाया गया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष कई सामाजिक एवं पत्रकार संगठन नारद जयंती पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। लेकिन इस बार कोरोना संकट काल के कारण कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाए। विश्व संवाद केन्द्र भी प्रतिवर्ष नारद जयंती पर पत्रकार सम्मान का समारोह आयोजित करता आया है। लेकिन कोरोना महामारी के कारण नारद जयंती के कार्यक्रम दो गज दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) की पालना करते हुए प्रतिकात्मक रूप से आयोजित होंगे। विसंके की ओर से जारी सूचना के अनुसार सकंट काल के पश्चात महर्षि नारद जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा।