Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Railway Big Project : राजस्थान में पहाड़ को चीरती हुई बिछेगी नई रेलवे लाइन, 250 KM कम होगी दो जोधपुर उदयपुर की दुरी, जमीनों के रेट होंगें हाई

Jodhpur Udaipur New Railway Line Project : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश में एक और नई रेलवे लाइन का तोहफा मिलने वाला है। इस नई रेलवे लाइन से टूरिस्ट प्लेस के रूप में विख्यात जिलों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ेगी साथ ही साथ जमीनों के रेट हाई होंगे और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

जोधपुर -उदयपुर के बिच कम होगी 250 KM दुरी

जानकारी के लिए बता दें कि यह नया रेलवे प्रोजेक्ट जोधपुर और उदयपुर शहर के बीच होने वाला है इन दोनों शहरों के बीच नई रेलवे लाइन जुड़ने की उम्मीद एक बार फिर से जाग चुकी है। उत्तर पश्चिम रेलवे के महा प्रबंधक अमिताभ शनिवार को जोधपुर पहुंचे उन्होंने कहा कि रेल लाइन के लिए एक बार फिर से सर्वे शुरू किया गया है। इस रेलवे लाइन की बिछने से जोधपुर ओर उदयपुर की दुरी 250 KM कम हो जायगी।

नए स्तर पर शरू होगा काम

महाप्रबंधक ने कहा- रेलवे ने जोधपुर-उदयपुर कनेक्टिविटी को लेकर नए स्तर पर काम शुरू किया है। इसके तहत मारवाड़ जंक्शन से नाथद्वारा के बीच मौजूद पुराने मीटर गेज रूट को ब्रॉड गेज में बदलने के लिए सर्वे किया जा रहा है।

पहले इस वजह से अटक गया था काम

अधिक जानकारी के लिए बता दे की इससे पहले पहाड़ी क्षेत्र और वन विभाग की आपत्तियों के कारण इस प्रोजेक्ट को बीच में ही छोड़ दिया गया था। बताया जा रहा है कि पहाड़ काटकर रेलवे लाइन के लिए रास्ता बनाया जाएगा।

महाप्रबंधक के मुताबिक अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के हस्तक्षेप के बाद इसे फिर से शुरू किया गया है। यदि यह लाइन जुड़ती है, तो जोधपुर-उदयपुर के बीच की दूरी करीब ढाई सौ किमी कम हो जाएगी। जो पर्यटन और व्यापार के लिए गेम-चेंजर साबित होगी।

जोधपुर रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट की तरफ चल रहे डवलपमेंट कार्यों का जायजा लेने पहुंचे महाप्रबंधक अमिताभ। उन्होंने DRM अनुराग त्रिपाठी व अन्य स्थानीय अधिकारियों से प्रोजेक्ट की प्रोग्रेस पर विस्तृत जानकारी ली।