Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

ACB Action: राजस्थान के जोधपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 3.70 लाख रुपए की रिश्वत लेते डॉक्टर गिरफ्तार

Rajasthan Jodhpur ACB Action : राजस्थान के जोधपुर से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि जोधपुर के बिलाड़ा में 3.70 लाख रुपए की रिश्वत के साथ डॉक्टर गिरफ्तार हुआ. सीएम भजनलाल के निर्देश के बाद राजस्थान में लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है।

जानकारी के लिए बता दे कि एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजकीय ट्रोमा सेंटर (बिलाड़ा) के डॉ. बुधराज बिश्नोई को धर-दबोचा है. जोधपुर शहर की एसीबी चौकी ने कार्रवाई की. डॉ. बिश्नोई ने फार्मासिस्ट और सफाईकर्मी के पद पर नियुक्ति की एवज में रिश्वत की मांग की थी. परिवादी के मुताबिक, जोधपुर ग्रामीण सीएम ACB Action

सफाईकर्मी के पद पर नियुक्ति के लिए मांगी रिश्वत

जानकारी के लिए बता दे कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों के महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने जानकारी दी कि जोधपुर शहर यूनिट को एक संबंध में शिकायत मिली थी. परिवादी के भाई को फार्मासिस्ट के पद के लिए 3 लाख रूपए और दोस्त को सफाईकर्मी के पद पर नियुक्ति देने के लिए 50,000 से 1 लाख रूपए तक की मांग की गई.

शिकायत मिलने के बाद एसीबी उप महानिरीक्षक भुवन भूषण यादव के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसीबी) चक्रवर्ती सिंह राठौड़ के साथ जाब्ता मौके पर पहुंचा. इस दौरान डॉक्टर को 3 लाख 70 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. ACB Action

मामले में जांच जारी

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ और कार्यवाही जारी है. एसीबी द्वारा मामलें में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी. साथ ही अन्य संदिग्ध की भूमिका की जांच जारी है.