Rajasthan Jaipur News: राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। जो चर्चा का विषय बन गया है / आपको जानकार हैरानी होगी की जयपुर में एक युवक के पेट से ऑपरेशन के दौरान 9 अनोखी वस्तुएं निकाली गईं, जिनमें 7 टूथब्रश और 2 लोहे के पाने शामिल थे. यह सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा। लेकिन जी हाँ ये बिलकुल सच है। यह अनोखा मामला एक प्राइवेट हॉस्पिटल में सामने आया, जहां 26 साल का युवक पेट दर्द की शिकायत लेकर 26 दिसंबर को पहुंचा था. वहीँ यह वास्तव में एक चमत्कार है। जिसे सोचने से भी लोगों को डर लगता है की ऐसे कैसे हो सकता है।
सोनोग्राफी में दिखी अजीब वस्तुएं
जानकारी के लिए बता दे की हॉस्पिटल के सीनियर गैस्ट्रो सर्जन के अनुसार युवक भीलवाड़ा से आया था और उसकी हालत गंभीर थी. जब उसकी सोनोग्राफी की गई, तो डॉक्टरों को पेट में टूथब्रश और लोहे के पाने दिखाई दिए. इसके बाद एंडोस्कोपी की कोशिश की गई, लेकिन इन वस्तुओं को इस तरीके से निकालना संभव नहीं था.
लगातार 2 घंटे तक चली सर्जरी
बता दे की सोनग्राफी के तुरंत बाद डॉक्टरों ने ओपन सर्जरी का फैसला लिया. दो घंटे से अधिक समय तक चली सर्जरी में युवक के पेट से 2 लोहे के पाने और 7 टूथब्रश निकाले गए. सर्जरी के दौरान एनेस्थेटिस्ट डॉ. आलोक वर्मा और अन्य मेडिकल स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
युवक मानसिक रूप से थोड़ा डिस्टर्ब
डॉ. पारीक ने बताया कि युवक मानसिक रूप से थोड़ा डिस्टर्ब था. इसी कारण उसने खाने योग्य न होने वाली वस्तुएं भी निगल लीं. अब उसकी हालत स्थिर है और डॉक्टर उसकी मानसिक स्थिति पर भी नजर रख रहे हैं.