Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंढ से छूटने लगी धूजणी, 2 डिग्री तक पहुंचा पारा, कल से बारिश के आसार

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो गया है। सुबह-शाम कोहरे ने वाहन चालकों की रफ्तार धीमी करती है। कई जगह पर ट्रैफिक की समस्याओं से भी योजना पड़ रहा है वही राजस्थान के कई इलाकों में दो डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया है। आने वाले दिनों में तापमान और अधिक गिरने के असर है। वहीं प्रदेश में बीते दिन अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के करौली जिले में सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं अधिकतम तापमान बाड़मेर जिले में दर्ज हुआ है। कई जिलों में सुबह धूप निकलने से हल्की राहत मिली है लेकिन बर्फीली हवाओं से ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है।

सीकर और चूरू समेत आज इन जिलों में येल्लो अलर्ट

मौसम विभाग ( IMD Update )के मुताबिक, प्रदेश में अगले 7 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. आज कुछ शहरों में शीतलहर की संभावना है. अलवर, झुंझनू, खैरथल तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर और चूरू में शीतलहर का येलो अलर्ट ( Cold Wave Yellow Alert ) जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटों में मौसम

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा और इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं कोहरा दर्ज किया गया. अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. यह सीकर के फतेहपुर में 4.6 डिग्री सेल्सियस, दौसा में 5 डिग्री, तक दर्ज हुआ है

कल से जयपुर में दिखेंगें बदल

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार राजस्थान की राजधानी में कल से मौसम में बदलाव नजर आ सकता है। सुबह से ही बदल देखने को मिल सकते है। वहीँ बीते दिन राजधानी जयपुर में अधिकतम 23.7 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. तापमान में गिरावट के साथ ही तेज सर्द हवा ठंड के एहसास को और बढ़ा रही है. प्रदेश की कई जगहों पर हल्की छिटपुट की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।

भिवाड़ी में हवा अभी तक प्रदूषित

कई शहरों में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. जयपुर में लगातार पिछले 4 दिनों से AQI 200 से कम था. लेकिन शास्त्री नगर स्टेशन पर एक्यूआई 208 दर्ज किया गया है. प्रदेश के औद्योगिक हब भिवाड़ी में सबसे जायदा एक्यूआई (AQI )246 दर्ज किया गया है.