Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan New Railway Track: राजस्थान में एक और रूट पर जल्द दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, यहां 143 करोड़ की लागत से चल रहा है काम

Dosa Gangapur City railway track: लगभग डेढ़ साल पहले शुरू हुआ दौसा गंगापुर सिटी रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा इसे अपनी प्राथमिक परियोजनाओं में शामिल कर लिया गया है। कार्य तेजी से चल रहा है इससे उम्मीद किया जा रहा है कि तय समय से पहले ही कार्य पूरा हो जाएगा।

143 करोड़ कि आएगी लागत

रेलवे के इस परियोजना को 143 करोड रुपए के लागत से मार्च 2026 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन उम्मीद है कि उससे पहले ही कार्य पूरा हो जाए। इस परियोजना की पूरा होने के बाद दौसा से गंगापुर सिटी के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से यात्री और मालगाड़ी का संचालन शुरू हो जाएगा।

लेमपुरा से लालसोट के बीच कार्य तेजी से जारी

रेलवे नीचे ट्रैक पर पिछले साल ट्रेन संचालन शुरू करने के साथ ही विद्युतीकरण का काम शुरू कर दिया था। अब तक दौसा से सलेमपुरा-अरण्या रेलवे स्टेशन तक पोल खड़े कर विद्युत लाइन खींचने का काम पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में सलेमपुरा से लालसोट के बीच कार्य तेजी से जारी है।

दिल्ली अहमदाबाद और दिल्ली मुंबई जैसे व्यस्त रेलवे ट्रैक से जुड़ जाएगा

दोसा गंगापुर रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण के बाद यह मार्ग दिल्ली अहमदाबाद और दिल्ली मुंबई जैसे व्यस्त रेलवे ट्रैक से जुड़ जाएगा। इससे इस क्षेत्र का विकास होगा और तरक्की की नई राह खुल जाएगी। लोगों को काफी फायदा होगा और साथ ही साथ उद्योग धंधों का भी विस्तार होगा।

इससे पंजाब हरियाणा अलवर दौसा गंगापुर सिटी कोटा इंदौर भोपाल नागपुर रायपुर दुर्ग बिलासपुर हैदराबाद बेंगलुरु और चेन्नई तक का सफर आसान हो जाएगा।ट्रेनों के संचालन से समय और लागत दोनों में कमी आएगी।