Rajasthan Weather Update : राजस्थान में कड़ाके की ठंढ ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों से आ रही तेज बर्फीली हवा से राजस्थान में गलन भरी सर्दी बढ़ गई है। आमजन घरों पर दुबकने के लिए मजबूर हो गए है। वहीँ यातायात भी पूरी तरह से ठप हो गया है। सुबह शाम कोहरे की वजह से विजिबलिटी काफी कम देखने को मिल रही है। उदयपुर में घने कोहरे के कारण इंडिगो की 2 फ्लाइट कैंसिल हुई हैं। बता दे की IMD के मुताबिक शनिवार (10 जनवरी) को भी 13 जिलों में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
सीकर राजस्थान का सबसे ठंढा जिला
जांनकारी के मुताबिक बता दे की एक बार दिर से सीकर के फतेहपुर में शनिवार को घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिल्ली-बीकानेर नेशनल हाईवे पर विजिबिलिटी मात्र 30 मीटर रही।

वहीँ आज शनिवार सुबह भी सीकर, नागौर, उदयपुर सहित कई जिलों में घना कोहरा ( Heavy Dence Alert ) रहा। बीते करीब एक सप्ताह से चल रही बर्फीली हवा का दौर आज भी जारी है।
मौसम में बढ़ी गलन
फिलहाल मौसम में कोहरा भी बूंदों की तरह बारिश का रूप ले चुका है। जिससे मौसम में गलन बढ़ गई है। वहीँ जयपुर, दौसा, भरतपुर सहित कई शहरों में मौसम साफ होने के बाद भी गलन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है। धौलपुर, करौली में आज सुबह बादल भी छाए।
अगले 7 दिन राजस्थान का मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर ( IMD Update )के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- राज्य में अगले एक सप्ताह फिलहाल इसी तरह की सर्दी रहने की संभावना है।
अगले दो-तीन दिन राज्य में घना कोहरा ( dense fog )रहने की संभावना है, जबकि शेखावाटी के अलावा जयपुर, भरतपुर संभाग के एरिया में शीतलहर ( Coldwave Alert )का प्रकोप रहेगा