Rajasthan Weather Update : राजस्थान में कड़ाके कि ठंढ से आमजन कि कंपकंपी छुट्टी हुई है। प्रदेश में चल रही बर्फीली हवाओं ने लोगों को घरों पर दुबकने के लिए मजबूर कर दिया है। पहाड़ी बर्फ़बारी का सबसे ज्यादा असर राजस्थान समेत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत उत्तर-मध्य भारत में दिखाई दे रहा है। प्रदेश के लोगों को अभी राहत नहीं मिलने वाली है। वहीँ प्रदेश में रविवार को सीजन का सबसे ठंडा दिन और ठंडी रात रही। हिल स्टेशन माउंट आबू में भी लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य (जीरो) पर दर्ज हुआ। जयपुर, सीकर, पिलानी (झुंझुनूं), झुंझुनूं में रविवार को सीजन की सबसे सर्द रात रही।
7 शहरों में सिंगल डिजिट में पहुंचा तापमान
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि कोटा-बारां में दिन में रात जैसी गलनभरी सर्दी रही। इन शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सात शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि राजस्थान में अगले एक सप्ताह कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी, जबकि जयपुर संभाग के जिलों में 4 दिनों तक कोल्ड-वेव का असर रहेगा।Rajasthan Weather Update
पिछले 24 घंटों में राजस्थान का मौसम
अगर पिछले 24 घंटों में प्रदेश के मौसम कि बात करें तो कोटा, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कोटा संभाग में रविवार को पूरे दिन सूरज नहीं निकला। इस कारण कोटा-बारां में दिन का अधिकतम तापमान 13.3 और 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन में लोगों को रात जैसी गलनभरी सर्दी महसूस हुई।
शेखावाटी बेल्ट में कड़ाके जमने लगा पाला
जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में भी यही स्थिति रही। जयपुर संभाग के शेखावाटी बेल्ट (सीकर, फतेहपुर, पिलानी, झुंझुनूं) में रविवार को तापमान में बड़ी गिरावट हुई। फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया। इसके कारण खेतों में ओंस की बूंदें जम गई।Rajasthan Weather Update
अगले 7 दिन राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र ( IMD Update )जयपुर के अनुसार अगले सात दिन प्रदेश को ठंढ से राहत नहीं मिलने वाली है।
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार आज सोमवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ में घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट ( Yellow Alert ) जारी किया है।

सीकर, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर और टोंक में कोल्ड-वेव चलने का येलो अलर्ट ( Yellow Alert )जारी किया है।
6 जनवरी को धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों में कोहरा पड़ने का, जबकि चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, जयपुर में कोल्ड-वेव चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
7 और 8 जनवरी को चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर और जयपुर में कोल्ड-वेव चलने का येलो अलर्ट ( Yellow Alert )है।