Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

राजस्थान के श‍िक्षा मंत्री ने बिच रास्ते दिखाई दरियादली! तड़पती महिला को अपनी गाडी से पहुँचाया अस्पताल

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री एक बार फिर चर्चा में आ गए है। इस बार वो किसी किसी एलान को लेकर नहीं बल्कि नेक कार्य कि वजह से सुर्खियां बटोर रहे है।

जानकारी के अनुसार बता दे कि अजमेर से नागौर जा रहे राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अचानक रास्ते में एक सड़क हादसा देखा. घटना माकड़वाली के पास हुई, जहां लाली रावत (60) होकरा निवासी नाम की महिला मोटरसाइकिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.

मंत्री की गाड़ियों का काफिला गुजर ही रहा था. उन्होंने तुरंत गाड़ी रुकवाई और बिना देर किए घायल महिला को अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी में बैठाकर पुष्कर अस्पताल भिजवाया. मंत्री की यह संवेदनशील पहल देखकर राहगीर और स्थानीय लोगों के सामने एक अलग छवि निकलकर सामने आ रही है।

अजमेर गए थे मदन दिलावर Rajasthan News

जानकारी के लिए बता दे कि राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर आज एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे थे. स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की आमुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करने के बाद जब वे नागौर के लिए रवाना हो रहे थे, तभी रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार एक वृद्ध महिला अचानक गिर गई और बेहोश हो गई.

घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया Rajasthan News

घटना देखते ही मंत्री दिलावर ने तत्काल अपना काफिला रुकवाया, महिला को संभाला और बिना देर किए अपने राजकीय वाहन से उसे अस्पताल पहुंचाया.

मंत्री दिलावर घायल महिला को साथ लेकर राजकीय उप स्वास्थ्य केंद्र पुष्कर पहुंचे और चिकित्सकों को निर्देश दिए कि वृद्धा का उपचार प्राथमिकता से किया जाए तथा किसी प्रकार की कोई कमी न रहे. डॉक्टर अभिजीत ने महिला की स्थिति सामान्य बताई, जिसके बाद मंत्री दिलावर नागौर के लिए रवाना हो गए.