Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार), नीमकाथाना

राज्यपाल ने देशनोक में करणी माता के दर्शन कर लगाईं धोक

जयपुर, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने रविवार को बीकानेर स्थित देशनोक की करणी माता के दर्शन कर सभी के मंगल की कामना की है। बागडे ने देशनोक में मां करणी की विधिवत पूजा अर्चना कर उनकी जोत – आरती में भी भाग लिया।