Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

हरियाणा से राजस्थान जा रही रोडवेज फिर हादसे की शिकार! बाल बाल बची 60 यात्रियों की जान

Haryana Roadways News : हरियाणा से राजस्थान जा रही हरियाणा रोडवेज कि बस एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के लिए बता दे कि यह बस हिसार से राजस्थान के सूरतगढ़ जा रही ( Haryana Roadways) थी। यात्रा के दौरान सड़क के नीचे उतरकर गड्ढे में धंस गई और इस समय बस में 60 यात्री सवार थे।

जानकरी के लिए बता दे कि हरियाणा रोडवेज ( Haryana Roadways) की बस गुरुवार को अपने तय समय के अनुसार हिसार से निकली थी बिच सफर में बालसमंद रोड पर गांव धीरणवास के पास सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में धंस गई। यह घटना एक निजी स्कूल के पास हुई। गनीमत रही कि इस दौरान बस में सवार यात्रियों में से किसी को कोई चोट नहीं आई।

हिसार परिवहन विभाग के ड्यूटी इंचार्ज श्रवण ने बताया कि हिसार से सूरतगढ़ के लिए सुबह करीब 8 बजे बस चलती है। उन्होंने पुष्टि की है कि बस सड़क से नीचे उतरकर गड्ढे में धंस गई थी, लेकिन इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

बालसमंद बस स्टैंड इंचार्ज अनिल कुमार ने बताया कि हिसार डिपो की यह बस बालसमंद की ओर आ रही थी। तभी सामने से गलत दिशा में आ रहे एक ट्रक को बचाने के प्रयास में रोडवेज ड्राइवर ( Haryana Roadways) ने बस को सड़क से नीचे उतारा, जिससे वह धंस गई।