Rajasthan Weather Update Today : राजस्थान में आज से मौसम में बदलाव दिखेगा, मौसम विभाग के अनुसार 7 जिलों में बारिश के आसार जताये जा रहे है। IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बीकानेर- जयपुर और भरतपुर संभाग के इलाकों में उत्तरी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट होने से सर्दी बढ़ गई है। शेखावाटी क्षेत्र में अब पाला जमने लग गया है। न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली है
सीकर और फतेहपुर 3 डिग्री ने निचे पहुंचा तापमान
अधिक जानकारी के लिए बता दे की बुधवार को सीकर और फतेहपुर (2.9 डिग्री सेल्सियस) में हिल स्टेशन माउंट आबू (5 डिग्री सेल्सियस) से भी ज्यादा सर्दी रही। मौसम केंद्र जयपुर ने आज (गुरुवार) पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाने की संभावना जताई है।Rajasthan Weather Update
सीकर के फतेहपुर में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे में तापमान 3.7 डिग्री बढ़ा है। बुधवार को तापमान 2.5 डिग्री दर्ज किया गया था। फतेहपुर कृषि अनुंसधान केंद्र के डॉ. नरेंद्र पारीक ने बताया- बादल छाने से तापमान बढ़ा है। कस्बे के बाहरी क्षेत्रों में हल्का कोहरा छाया रहा।
राजस्थान के इन जिलों में दो दिन बारिश के आसार
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि 27 नवंबर को जालोर, सिरोही, पाली, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर जिलों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।Rajasthan Weather Update
मौसम विभाग के अनुसार 28 नवंबर को दौसा, जयपुर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद और उदयपुर जिलों में भी बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।