Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के मौसम में एकबार फिर से बड़ा बदलाव हुआ है। बता दे कि राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, पाली और भीलवाड़ा में सोमवार को बारिश हुई. बारिश के साथ साथ अब ठंढ का अटैक भी शरू हो गया है. वहीँ मौसम विभाग ने आज और कल कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह बदलाव देखने को मिलेगा
भीलवाड़ा में जमकर बारिश Weather Alert
पिछले 24 घंटों कि बात करें तो भीलवाड़ा में सबसे अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीँ उदयपुर, जोधपुर, पाली में भी बारिश दर्ज कि गई है। जालोर में करीब 20 मिनट तक बारिश रिकॉर्ड हुई. इसके अलावा राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहा. मौसम में परिवर्तन की वजह से कई जिलों के तापमान में भी बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई है.
सीकर समेत इन जिलों में येलो अलर्ट
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे कि सिरोही, जोधपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, सवाईमाधोपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर,पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, राजसमंद, नागौर, बारां, जयपुर, जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट है. कहीं-कहीं पर मेघगर्जन, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
5 नवंबर तक बारिश की संभावना Weather Alert
IMD के नए अपडेट के अनुसार, 5 नवंबर तक बारिश होने की संभावना है. वहीँ तेज हवाओं से फसलों कि बुवाई को नुकशान हो सकता है इसलिए किसानों से भी सावधान रहने कि अपील कि जा रही है. किसानों को नमी लाभ तो मिल रही है, लेकिन अधिक वर्षा से बीज सड़ने का खतरा है.