Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Helicopter service: राजस्थान के प्रसिद्ध मंदिर मेहंदीपुर बालाजी में आज से शरू होगी हेलिकॉप्टर सेवा, अब घंटों का सफर मिनटों में होगा तय

Rajasthan New Helicopter service: राजस्थान के लोगों क ेलिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राज्य के बड़े ही प्रसिद्ध मंदिर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर अब आसमान से दर्शन करने का नया रास्ता खोल रहा है. जिसकी शरुवात आज यानि 8 दिसंबर सोमवार से होगी।

बता दे कि यह सर्विस श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा साबित होगी. पहली उड़ान सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में उतरेगी जिससे धार्मिक यात्रा और आसान हो जाएगी.

देश दुनियां से आते है लोग

जानकारी के लिए बता दे कि मेहंदीपुर बालाजी को ‘पंच गौरव’ में जगह मिली है और यह लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है. देश दुनियां से यहां लाखों श्रद्धलुओं कि भीड़ उमड़ती है. पहले से ही रेल और सड़क मार्ग से अच्छी सुविधाएं उपलब्ध हैं लेकिन अब हेलिकॉप्टर सेवा श्रद्धालओं के लिए एक बेहतरीन विक्लप होने वाला है।

स्थानीय निकायों का राजस्व भी बढ़ेगा

जानकारी के लिए बता दे कि जिला प्रशासन लगातार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास कर रहा है और यह सेवा उसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इससे न केवल श्रद्धालु जल्दी पहुंच सकेंगे बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. दुकानदारों होटल मालिकों और गाइडों को ज्यादा काम मिलेगा साथ ही स्थानीय निकायों का राजस्व भी बढ़ेगा.

अन्य पर्यटन स्थलों को भी हेलिकॉप्टर सेवा से जोड़ा जाएगा

जानकारी के लिए बता दे कि आने वाले दिनों में दौसा के अन्य पर्यटन स्थलों जैसे आभानेरी को भी इस हेलिकॉप्टर सेवा से जोड़ा जाएगा जिससे पूरे इलाके का विकास होगा. वहीँ यतियों के लिए घंटों का सफर मिनटों में तय होगा। यह पहल राजस्थान सरकार की पर्यटन बढ़ाने की नीति के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और पर्यटन मंत्रालय की योजनाओं से जुड़ी है.

इससे राज्य में धार्मिक स्थलों की पहुंच आसान होकर पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी. यह सेवा श्रद्धालुओं के लिए सपनों जैसी है जो व्यस्त जीवन में भी बालाजी के चरणों में पहुंचना चाहते हैं. अगर आप भी दर्शन की योजना बना रहे हैं तो इस नई सुविधा का फायदा उठाएं.