Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

National Highway : राजस्थान में 70 करोड़ की लागत से चमकेगा ये हाईवे, कम समय में तय होगा इन जिलों का सफर

Rajasthan National highway: बाड़मेर बलोतरा जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 25 को चकाचक बनाया जाएगा। 70 करोड़ की लागत से 74 किलोमीटर का यह हाईवे सिदृढ़ बनाया जाएगा जिससे बाड़मेर और बलोतरा के लोगों को फायदा होगा। इससे आवागमन की अच्छी सुविधा मिलेगी और तेजी से विकास होगा।

साल 2014 में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा बाड़मेर जोधपुर नेशनल हाईवे 25 का निर्माण हुआ था। 200 किलोमीटर दूरी के इस मार्ग के बनकर तैयार होने से संभाग मुख्यालय जोधपुर सहित दोनों ही जिले के लोगों को काफी अच्छी सुविधा मिलेगी।

पिछले कई सालों से यह मार्ग कई जगह पर धंस गया था और क्षतिग्रस्त हो गया था जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानियां उठानी पड़ रहे थी।इस मार्ग पर काफी एक्सीडेंट भी हो रहा था।अब इस मार्ग को दोबारा चकाचक करने का फैसला लिया गया है।

करोड़ों रुपए होंगे खर्च

इस योजना के प्रथम चरण में बाड़मेर के बीएससी चौराहे के बांगुरी फाटक 74 किलोमीटर दूरी का मार्ग चकाचक किया जाएगा।इस कार्य में 70 करोड रुपए खर्च होंगे। यह 7 किलोमीटर का मार्ग काफी क्षतिग्रस्त हो चुका है जिस पर डामर की नई लेयर चढ़ाई जाएगी। यह कार्य 2 साल में पूरा किया जाएगा।