Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan School Holiday : राजस्थान के इस जिले में 10 जनवरी तक बढ़ी बच्चों की छुट्टियां, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Rajasthan School Holiday : राजस्थान में इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। छोटे बच्चों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। प्रदेश में जारी तेज सर्दी और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने बड़ा फैसला लिया है। कलक्टर ने आदेश जारी करते हुए जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए आगामी 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।

जारी आदेश के अनुसार

​सिर्फ बच्चों की छुट्टी: यह अवकाश केवल 3 से 6 वर्ष के बच्चों (शाला पूर्व शिक्षा) के लिए है।
​कर्मचारियों को आना होगा: आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत मानदेय कर्मी और कार्यकर्ता निर्धारित समय पर नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे।Rajasthan School Holiday
​अन्य सेवाएं जारी रहेंगी: आंगनबाड़ी के माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं जैसे टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (MCHN Day) आदि पूर्व की भांति चलती रहेंगी।
​टेक होम राशन: अवकाश के दौरान बच्चों को मिलने वाला गर्म पोषाहार अब ‘टेक होम राशन’ के रूप में उनके घर के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।
​जिला कलक्टर ने स्पष्ट किया है कि सर्दी के प्रकोप से बच्चों को बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है, लेकिन आंगनबाड़ी का प्रशासनिक और सेवा कार्य प्रभावित नहीं होगा।Rajasthan School Holiday