Rajasthan Bikaner School Holiday : राजस्थान के स्कूली बच्चों के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान के 25 जिले में पहले छुट्टी हो गई लेकिन कई जिलों में अभी अभी भी अवकाश का इन्तजार है। लेकिन एक और जिले के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है जब जिला कलेकटर ने छुट्टी का आदेश जारी किया है।
जिला क्लेकटर नम्रता वृष्णि ने जारी किया आदेश
बता दे कि जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने बड़ा आदेश जारी किया है।
आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय (निजी) विद्यालयों, सीबीएसई स्कूलों, आंगनबाड़ियों एवं मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक शैक्षणिक
अवकाश घोषित किया गया है।
वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 8 जनवरी से 10 जनवरी 2026 तक विद्यालय समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है।
स्टाफ रहेंगें उपलब्ध
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा, जबकि विद्यालयों में शिक्षक एवं अन्य स्टाफ निर्धारित समयानुसार उपस्थित रहेंगे।
अलवर में 10 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी
अलवर में कलेक्टर ने 10 जनवरी तक स्कूलों में 5वीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर रखी है।
आदेशों की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई
जिला प्रशासन ने सभी संस्था प्रधानों को आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित संस्था प्रधान के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। शीतलहर के चलते जिला प्रशासन के इस निर्णय से नौनिहालों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।