Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan Weather : राजस्थान को आज मिलेगा बर्फीली हवाओं से छुटकारा, 3 डिग्री तक बढ़ा तापमान, जानें अगले 7 दिन कैसा रहेगा मौसम

Rajasthan Weather Update : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी राहत मिलने वाली है। राजस्थान के कई जिलों में बर्फीली हवाओं से कड़ाके की ठंढ का कहर देखने को मिल रहा है। वहीँ आज प्रदेश में हल्के बादलों की आवाजाही ने उत्तरी हवा की रफ्तार कमजोर हो गई है। इससे न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने से सर्दी कम हो गई है।

पिछले 24 घंटों का मौसम

राजस्थान के मौसम में पिछले 24 घंटे में बाद बदलाव हुआ है। बाड़मेर के बाद रविवार को चित्तौड़गढ़ में भी दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। सीकर, फलोदी, चूरू में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। जिसने कुछ हद तक लोगों को राहत देने का काम किया है।

पिछले 24 घंटे के दौरान रविवार को सबसे कम ​तापमान फतेहपुर में 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। फतेहपुर के अलावा लूणकरणसर और माउंट आबू (सिरोही) ऐसे शहर रहे, जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर में न्यूनतम तापमान 6.8, चूरू में 6.3, करौली में 6.4, दौसा में 6, सिरोही में 7.3, झुंझुनूं में 7.2, वनस्थली (टोंक) 6.4, चित्तौड़गढ़ में 8.3, उदयपुर में 8.6, श्रीगंगानगर में 8.5, बारां में 8.9, जालोर, अजमेर में 8.8, भीलवाड़ा में 8.6, पिलानी में 7.6, जयपुर में 10.6 और कोटा में 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

राजस्थान में तापमान

सबसे अधिक अधिकतम तापमान जोधपुर में 32.3, बाड़मेर में 32, चित्तौड़गढ़ में 30.4, जालोर में 30.9, जैसलमेर में 29.6, अजमेर में 28.8, जयपुर में 28.2, कोटा में 27.2, उदयपुर में 27.9, बीकानेर में 28.4 और फलोदी में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अगले 7 दिन तक कैसा रहेगा मौसम

मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिमी जिलों में बना रह सकता है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार अगले एक-दो दिन इसी तरह का तापमान रहने और राज्य में कोल्ड-वेव से राहत रहने की संभावना जताई है। जबकि अगले एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है।

इस दौरान यहां आसमान में ऊंचाई पर हल्के बादल छा सकते है। जबकि शेष राज्य में मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा और शेखावाटी समेत पूर्वी राजस्थान के जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज होगा। इस दौरान शेखावाटी के एरिया में कोल्ड-वेव से राहत रहेगी।