Didwana Kuchaman Murder Case: राजस्थान से इस वक्त हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। पत्नी ने पति के मौत की ऐसी खाने रची की रूह कांप गई। बता दे की ताजा मामला राजस्थान के डीडवाना-कुचामन जिले के गच्छीपुरा थाना इलाके से सामने आया है।
वाई-फाई कॉलिंग के जरिए रची साजिस
जानकारी के लिए बता दे की प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी रेखा (21) ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर पति सुरेन्द्र उर्फ सुरेश (24) की बेरहमी से हत्या करवा दी. चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या की पूरी प्लानिंग महाराष्ट्र के नागपुर में बैठकर वाई-फाई कॉलिंग के जरिए रची गई थी.
तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
29 नवंबर 2025 की रात बोरवाड़ रोड पर सुरेश की बॉडी मिली थी, जिसे पहले सड़क दुर्घटना समझा गया. हालांकि, पुलिस को गले और पीठ पर धारदार हथियार के गहरे जख्म मिले, जिससे हत्या का खुलासा हुआ. शादी के सात साल बाद पहली बार अपने ससुराल इटावा लाखा आई पत्नी रेखा, हत्या के बाद सीधे शोक सभा में जाकर रोने लगी थी, लेकिन पुलिस ने सातवें दिन इस शातिर साजिश का पर्दाफाश करते हुए रेखा समेत तीनों आरोपियों राजूराम (21) और जीवणराम (23) को गिरफ्तार कर लिया. Rajasthan Crime
यहाँ समजिये पूरा मामला
गच्छीपुरा सीआई महावीर सिंह के अनुसार, रेखा ने ही नागपुर से अपने प्रेमी राजूराम को पति के बोरावड़ जाने की सूचना दी थी. राजूराम और जीवणराम फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक से सुरेश का पीछा कर रहे थे. बीच रास्ते उन्होंने गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर सुरेश को रोका. जैसे ही सुरेंद्र ने हेलमेट उतारा, दोनों आरोपियों ने चाकू से कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने दुर्घटना दिखाने के लिए शव को सड़क किनारे फेंका और पुलिस को गुमराह करने के लिए मोबाइल भी साथ नहीं रखे थे.Rajasthan Crime
जांच में सामने आया कि रेखा और राजूराम का प्रेम प्रसंग 2020 में कुचामन में कोचिंग के दौरान शुरू हुआ था. सुरेंद्र को नापसंद करने के कारण रेखा ने अपने मार्बल कारोबारी पिता के पास नागपुर में रहते हुए यह खूनी साजिश रची थी.