Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

IAS टीना डाबी ने रील स्‍टार व‍िवाद पर आखिरकार तोडी चुप्पी, बताई पूरी कहानी- आख‍िर हुआ क्‍या था

Barmer News IAS Tina Dabi: राजस्थान में पिछले तीन दिनों से IAS टीना डाबी ( IAS Tina Dabi) एक बार फिर चर्चा में बनी हुई है। बता दे की फिलहाल टीना डाबी राजस्थान के बाड़मेर ज़िले की कलेक्टर है। यहां मामला तब गरमा गया जब आईएएस टीना डाबी को ‘रील स्टार’ (Reel Star) कहने पर पर छात्रों को हिरासत में लेने के मामले में अब उनका बयान सामने आया है.

यह था मामला

जानकारी के लिए बता दे की कुछ दिनों से टीना डाबी ( Barmer DC ) लगातार चर्चा में हैं और सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. कॉलेज प्रशासन ने अचानक से फीस दोगुनी कर दी है. पहले जहां फीस 1400 रुपए थी, अब 3100 रुपए कर दी गई है. प्रदर्शन कर रहे छात्र टीना डाबी से मिलना चाहते थे और इसी दौरान विवाद हो गया. टीना डाबी ( IAS Tina Dabi) के साथ सोशल मीडिया पर हैशटैग ‘रील स्टार’ लिखा जा रहा है. यह मामला बाड़मेर जिले के मुल्तानमल भीखचंद छाजेड़ महिला कॉलेज से जुड़ा है. वहां पिछले शनिवार, 20 दिसंबर को छात्र फीस में बढ़ोतरी का विरोध करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. विवाद तब बढ़ा जब पता लगा की जब आरोप लगे कि इसके बाद पुलिस ने दो छात्रों को हिरासत में ले लिया गया और इसके बाद इस मामले ने विवाद का रूप ले लिया.IAS Tina Dabi

कॉलेज छात्रा के अनुसार

कॉलेज की एकछात्रा हिना खत्री ने बताया,”हम अपनी मांगों को लेकर मैडम से मिलना चाहते थे, लेकिन चार घंटे बैठे रहने के बाद भी वे नहीं आई. इसके बाद एक टीचर आए और कहा कि मैडम आपकी रोल मॉडल हैं. इसके बाद पर छात्र नेताओं ने जवाब दिया कि अगर मैडम हमारी रोल मॉडल होती तो वह हमारे बीच होतीं. हमारे रोल मॉडल अहिल्याबाई होल्कर और रानी दुर्गावती जैसी ऐतिहासिक हस्तियां हैं. मैडम सफाई अभियानों में भाग लेती हैं. केवल वही जाती है जहां रील बनती हो. हमारी समस्या सुनने नहीं आ सकती.”IAS Tina Dabi

टीना डाबी ( IAS Tina Dabi) का बयान
मिडिया से रूबरू होते हुए IAS टीना डाबी ने बयान में कहा,” शनिवार को कुछ छात्र फीस बढ़ाने से जुड़ा मामला सुलझ जाने के बावजूद सड़क जाम कर रहे थे. वे माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए पुलिस बातचीत और स्थिति शांत करने के लिए उन्हें थाने ले गई. इसके दो घंटे बाद वापस चले गए और मौके पर मामला पूरी तरह समाप्त हो गया. अब यह मामला केवल सोशल मीडिया ( Social Media) पर जिंदा है. किसी के साथ कोई गलत व्यवहार, हिरासत या गिरफ्तारी नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर जो चीजें चल रही हैं, वे सिर्फ बदनाम करने और सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश हैं.”IAS Tina Dabi