IAS V. Srinivas New Chief Secretary : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि राजस्थान के नए मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने सोमवार को औपचारिक रूप से अपना पदभार संभाल लिया. निःवर्तमान मुख्य सचिव सुधांश पंत और नए मुख्य सचिव के बीच कार्यों के हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया पूरी की गई. पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीनिवास ने राज्य प्रशासन की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं साझा कीं.
योजनाओं और निर्णयों को तेज़ी
बता दे कि इस ख़ास मोके पर श्रीनिवास ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सभी विभागों के बीच बेहतर को-ऑर्डिनेशन स्थापित करना होगा, जिससे शासन की योजनाओं और निर्णयों को तेज़ी और प्रभावी तरीके से लागू किया जा सके. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप प्रायोरिटी सेक्टर प्रोग्राम्स को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाएंगे और इनके क्रियान्वयन पर निरंतर प्रयास होगा.IAS V. Srinivas
लिए जायंगें कई अहम निर्णंय
नए मुख्य सचिव ने कहा कि राजस्थान में कृषि, आईजीएनपी, वाटरशेड डेवलपमेंट और सामाजिक क्षेत्र, विशेषकर हेल्थ फॉर ऑल में हमेशा महत्वपूर्ण नवाचार होते रहे हैं. शिक्षा के क्षेत्र में भी 2022 में शुरू की गई नई शिक्षा नीति को ज़मीन पर प्रभावी तरीके से लागू करने की आवश्यकता है.IAS V. Srinivas
गरीब, अन्नदाता, महिला और युवा को प्राथमिकता
जानकरी के लिए बता दे कि उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण नवाचार सामने आए थे और कई एमओयू साइन हुए थे, जिन पर अब काम को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा. श्रीनिवास ने स्पष्ट किया कि विकसित राजस्थान के बिग थ्रस्ट एरिया, गरीब, अन्नदाता, महिला और युवा को प्राथमिकता देते हुए नीतियों को लागू करना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी. अंत में उन्होंने कहा कि प्रशासन में अंतर-विभागीय समन्वय को मज़बूत बनाना ही आगामी कार्यकाल का प्रमुख फोकस रहेगा.IAS V. Srinivas