Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

ACB Action: आज दोपहर को राजस्थान में ACB की बड़ी कार्रवाई, 20000 लेते धरा गया पुलिस कांस्टेबल

Rajasthan ACB Action: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि एक बार प्रदेश में फिर से खाकी दागदार हो गई। आज कोटपूतली में भ्रष्टाचारा निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने पुलिस कांस्टेबल पर बड़ी कार्रवाई की है. पनियाला थाना क्षेत्र में एसीबी टीम ने कांस्टेबल प्रवीण कुमार को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. जानकारी के लिए बता दे कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ACB एक्शन में दिख रही है।

इस बाबत में मांगी गई थी रिश्वत राशि

जानकरी के लिए बता दे कि राजस्थान पुलिस का कांस्टेबल प्रवीण कुमार को करीब दो महीने पहले ही पनियाला थाने में नियुक्त किया गया था. जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र में दर्ज मुकदमा संख्या 328/20205 में दोनों पक्ष समझौते पर राज़ी थे. इसी मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने प्रकरण का निस्तारण कराने के बदले रिश्वत मांगी.ACB Action

सत्यापन के बाद ऐसे किया ट्रैप

सत्यापन के बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की और कांस्टेबल को रिश्वत लेते ही गिरफ्तार कर लिया. यह पूरी कार्रवाई डिप्टी परमेश्वर यादव के नेतृत्व में साहिब सिंह चोहान और टीम ने की. ASP परमेश्वर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी मेरे पास आया कि मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था.ACB Action

50 हजार में डील

जानकारी के लिए बता दे कि 20 हजार लेते रंगें हाथ कॉन्स्टेबल को दोबाचा गया है। वहीँ 50,000 रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी. जिसको ले कर मामला दर्ज करवाया गया था.सत्यापन करवाने के बाद ACB को टीम गुरुवार (27 नवंबर) को पनियाला थाने में दोपहर प्रवीण कुमार को थाना परिसर में रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

मामला दर्ज कर आगे कि जाँच शरू

DSP परमेश्वर लाल ने बताया कि अभी मामले में और कोई लिप्त नहीं हैं लेकिन जांच की जा रही हैं. एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.ACB Action