जयपुर, राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्पष्ट कर दिया है कि आयोग की परीक्षाओं में बिना वांछित योग्यता या अनुभव के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को डिबार किया जा सकता है। डिबार किए गए अभ्यर्थियों की सूची अन्य सरकारी भर्ती एजेंसियों को भी भेजी जाएगी, जिससे वे भविष्य की भर्तियों से भी वंचित हो सकते हैं।
विदड्रा करने का मौका, फिर भी लापरवाही
आयोग ने योग्यताविहीन आवेदकों को आवेदन विदड्रा करने का अवसर दिया है, लेकिन कई अपात्र अभ्यर्थियों ने इस मौके का लाभ नहीं उठाया। तय समय सीमा में आवेदन विदड्रा न करने पर, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भर्ती परीक्षाओं में आवेदन विड्रा की समय-सीमा
कुछ प्रमुख भर्तियों में 9 जून तक आवेदन विड्रा करने का मौका दिया गया है। इनमें सहायक परीक्षण अधिकारी, सहायक निदेशक, कनिष्ठ रसायनज्ञ, उपाचार्य/अधीक्षक आईटीआई, उप कारापाल, सहायक मत्स्य विकास अधिकारी, समूह अनुदेशक आदि शामिल हैं।
आईटी शाखा कर रही रेंडम जांच
आयोग की आईटी शाखा एआई तकनीक और विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से रेंडम जांच कर रही है। इस जांच में पाया गया कि कुछ अभ्यर्थियों ने बिना योग्यता के एक से ज्यादा भर्ती परीक्षाओं के लिए भी आवेदन किया है।
जसवंत गरासिया और खैलेन्द्र प्रसाद का मामला
जांच में बीए पास जसवंत गरासिया ने सहायक निदेशक सहित तीन पदों के लिए आवेदन किया, जबकि इन पदों के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग आदि की फर्स्ट क्लास डिग्री की आवश्यकता है। इसी तरह, खैलेन्द्र प्रसाद ने इंजीनियरिंग डिग्री होने के बावजूद उन पदों के लिए आवेदन किया जिनके लिए एमएससी इन केमिस्ट्री या जियोलॉजी जैसी डिग्रियां अनिवार्य हैं।
ई-मित्र सेंटरों की भूमिका संदिग्ध
कई ई-मित्र संचालक अभ्यर्थियों को भ्रमित कर उनके लिए अयोग्य भर्तियों में भी फार्म भरते हैं। आयोग ने चेतावनी दी है कि ऐसे ई-मित्र संचालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई होगी। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को उनका लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी।
वन टाइम रजिस्ट्रेशन की शर्तें सख्त
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि एक वित्तीय वर्ष में दो परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर अभ्यर्थियों का वन टाइम रजिस्ट्रेशन ब्लॉक कर दिया जाएगा। पहले ब्लॉक के लिए 750 रुपये और दोबारा ब्लॉक होने पर 1500 रुपये का शुल्क लगेगा। यदि अभ्यर्थी परीक्षा में नहीं जाना चाहता तो परीक्षा से एक माह पहले आयोग को सूचना देनी होगी।
सावधानी ही सुरक्षा
आयोग ने आवेदकों को सचेत किया है कि किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले विज्ञापन में दी गई योग्यता व अनुभव को भलीभांति पढ़ें। अनावश्यक रूप से फार्म भरने या फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। आयोग की वेबसाइट पर अपात्र अभ्यर्थियों की सूची भी उपलब्ध है।