Internet Ban In Rajasthan : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि हनुमानगढ़ जिले के के राठी खेड़ा गांव के 15 किलोमीटर दायरे में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी इंटरनेट बंद है। इलाका छावनी बना हुआ है। इलाके में धारा 144 लागू है। गांव में लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
यहां समझिये पूरा मामला
जानकारी के लिए बता दे कि यह पूरा विवाद टिब्बी क्षेत्र के गांव चक पांच आरके में प्रस्तावित 400 करोड़ की एथेनॉल फैक्ट्री के निर्माण से जुड़ा है। किसानों और ग्रामीणों के विरोध के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में एथेनॉल फैक्ट्री का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। Rajasthan News
आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद
जानकारी के लिए बता दे कि फिलहाल इलाके में धारा 144 लागू है। आज रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद है। आगे जैसी स्थिति होगी, प्रशासन वैसा ही निर्णय लेगा। मंगलवार को 6 लोगों को पुराने मुकदमों में गिरफ्तार किया था। 4 लोग, जो नाकाबंदी तोड़कर भागे थे, उन्हें अरेस्ट किया था।
पुलिस के अनुसार
जानकारी के लिए बता दे कि हनुमानगढ़ एएसपी जनेश तंवर ने बताया- एथेनॉल फैक्ट्री शुरू करवाने का काम पिछले दो-ढाई साल से चल रहा है। जिसे कल (मंगलवार) से शुरू कर दिया गया है। पर्याप्त जाब्ता तैनात हैं। कुछ लोगों ने झूठी अफवाहें फैलाकर भ्रमित कर रखा था। अब सभी लोगों को बात समझ में आ गई है कि इस फैक्ट्री से इलाके का विकास होगा। चक पांच आरके में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस की मौजूदगी में फैक्ट्री का निर्माण कार्य किया जा रहा है। पुलिस ने फैक्ट्री के बाहर किसानों द्वारा धरने के लिए लगाए गए टीन शेड हटा दिए हैं।Rajasthan News