Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

अगले 30 घंटे राजस्थान के इस जिले में इंटरनेट सेवा बंद, भारी पुलिस बल तैनात, किसान हो रहे है एकजुट, जानिए पूरा मामला

Rajasthan Internet Ban : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि आज प्रदेश के हनुमानगढ़ जिले में इंटरनेट सेवा बंद होने वाली है। जानकारी के लिए बता दे कि टिब्बी क्षेत्र स्थित राठीखेड़ा में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के विरोध में 7 जनवरी को संगरिया में किसान महापंचायत का आयोजन होगा। एक साथ काफी मात्रा में किसान एकजुट हो रहे है। जिसको लेकर प्रसासन भी अलर्ट पर आ गया है। इसी के चलते इंटरनेट सेवाएं बाधित रहने वाली है।

7 जनवरी संगरिया में किसान महा पंचायत

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के विरोध में किसान एक बार फिर एकजुट होने लगे हैं। 7 जनवरी (बुधवार) को संगरिया में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा।

कब और कहाँ रहेगा इंटरनेट बंद

जानकारी के लिए बता दे कि प्रशासन ने अनहोनी की आशंका के चलते हनुमानगढ़ जिले के संगरिया तहसील और उसके 10 किलोमीटर के दायरे में मंगलवार शाम 6 बजे से 30 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी है। पुलिस ने सभा स्थल की ओर आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग और वाहनों की जांच शुरू कर दी है।

आदेश जारी

अधिक जानकरी के लिए बता दे कि इस बाबत में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, बीकानेर ने हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर के प्रस्ताव पर इसके आदेश जारी किए हैं। प्रशासन ने बताया कि आगामी गतिविधियों, सभाओं और संभावित भीड़ के कारण शांति भंग होने, अफवाहें फैलने और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका है। इसको देखते हुए 6 जनवरी की शाम 6 बजे से 7 जनवरी की रात 11:59 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।

इस वजह से उठाया कदम

जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया और इंटरनेट आधारित प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। प्रशासन का मानना है कि इंटरनेट सेवाएं बंद रहने से अफवाहों पर अंकुश लगेगा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वॉयस कॉल, लैंडलाइन सेवाएं, ब्रॉडबैंड इंटरनेट (अस्पतालों, बैंकों और औद्योगिक इकाइयों में), एसएमएस और मोबाइल कॉलिंग जैसी आवश्यक सेवाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी। केवल मोबाइल इंटरनेट डेटा सेवाएं ही निलंबित की गई हैं।