Internet shut down in Jaipur Chaumu: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश की राजधानी जयपुर के चौमू में अचानक हिंसा भड़क उठी। यहां एक धार्मिक स्थल के पास पड़े पत्थरों को उठाने को लेकर दो समुदायों आपस में टकरा गए और मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस पर भी पथराव शरू हो गया। बता दे कि इसके बाद चौमू में 26 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे से 27 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं।
फिलहाल चौमू में क्या स्थिति है
अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जयपुर के चौमू में बस स्टैंड के पास एक मस्जिद के बाहर पड़े पत्थरों को हटाने को लेकर विवाद हो गया, जिसके कारण आधी रात के करीब चोमू में तनाव फैल गया। राजस्थान कि राजधानी में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इस विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस के साथ मारपीट शरू हो गई और पथराव शरू हो गया।
इस घटना में कई पुलिस वाले घायल हो गए। चौमू में इस समय भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है और लोगों से शांति कि अपील कि जा रही है।
राजस्थान में इंटरनेट सेवा बंद
चौमू में 26 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे से 27 दिसंबर की सुबह 7:00 बजे तक इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं। इस मामले को शांत करने के लिए ये कदम उठाया गया है।