Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

15 से 30 दिसंबर तक होंगे साक्षात्कार, RPSC ने सहायक आचार्य इंटरव्यू की तारीखें जारी

RPSC Interview: आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इंटरव्यू पत्र अभ्यर्थियों की लॉगिन आईडी पर उपलब्ध करा दिया जाएगा. किसी भी प्रकार की जानकारी या बदलाव के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट देखते रहें.

RPSC ने कि इंटरव्यू कि घोषणा

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य चिकित्सा शिक्षा परीक्षा 2021 के इंटरव्यू कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. आयोग ने 22 विषयों के लिए इंटरव्यू की विस्तृत तिथियां जारी की हैं. यह इंटरव्यू कार्यक्रम 15 दिसंबर से शुरू होकर 30 दिसंबर 2025 तक चलेगा.

जारी नोट में क्या कहा गया है

आयोग द्वारा जारी नोट में बताया गया है कि इंटरव्यू प्रतिदिन विषयवार आयोजित होंगे. ओटो-राइनो-लैरिंगोलॉजी, एनाटॉमी, कार्डियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फिजियोलॉजी, रेडियोथेरेपी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, जनरल मेडिसिन सहित सभी 22 विषयों के लिए अलग-अलग तिथियां तय की गई हैं.

15 दिसंबर से 30 दिसंबर इंटरव्यू होंगे

15 दिसंबर को एनाटॉमी, कार्डियोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी जैसे विषयों के इंटरव्यू होंगे, जबकि 16 दिसंबर को बायोकैमिस्ट्री, रेडियोथेरेपी, फिजियोलॉजी और पी एंड एसएम के अभ्यर्थियों को बुलाया गया है. इसी तरह अन्य विषयों के इंटरव्यू क्रमवार 30 दिसंबर तक जारी रहेंगे.

जरूरी दस्तावेज

मूल प्रमाण-पत्र,
फोटोयुक्त पहचान पत्र,
नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

नोट- सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर उपस्थित होना होगा.