Shri Sanwalia Seth Mandir: राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भंडार (Sanwalia Seth Mandir Bhandar) के चढ़ावे में अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए है. दीपावली के बाद खोले गए दानपात्र के चढ़ावे की 4 चरणों की गिनती में जितना दान आया है. जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। बता दे कि दान में आज तक इतना पैसा नहीं आया है। उतना आज तक सांवलिया सेठ के दरबार में कभी नहीं आया.
5 पांच चरणों की गिनती पूरी
जानकारी के लिए बता दे कि 19 नवंबर को खुल भंडार में आए दान की 5 पांच चरणों की गिनती पूरी हो गई है. गुरुवार को एक बार फिर से पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ छठे चरण की गिनती शुरू होगी.श्री सांवलिया सेठ मंदिर (Shri Sanwalia Seth Temple) में ऑनलाइन और भेटकक्ष व कार्यालय में आने वाली धनराशि समेत सोना-चांदी व विदेशी मुद्राओं की गिनती बाकी है, जिसका नकद धनराशि की गिनती पूरी होने के बाद हिसाब किताब किया जाएगा.
अभी तक सिर्फ नकद धनराशि की गिनती
बुधवार को सांवलिया सेठ मंदिर (Sanwalia Seth Mandir) के भंडार की पांचवें चरण की गिनती पूरी हुई, जिसके बाद मंदिर में चढ़ावे के सभी रिकॉर्ड पीछे छूट गए. दीपावली के बाद खोले गए भंडार में पांच चरणों की गिनती में 40 करोड़ 39 लाख रुपये नकद के रूप में आए हैं. गुरुवार को फिर से छठे चरण की गिनती शुरू होगी. बड़ी बात है कि अभी तक जिनती गिनती हुई है, वह सिर्फ नकद धनराशि (कैश) की हुई है.