Posted inRajasthan News (राजस्थान समाचार)

Rajasthan New City : राजस्थान के इस जिले में दुबई की तर्ज पर बनेगी आईटी टेक्‍नो स‍िटी, 60 हजार करोड़ का हुआ MoU

Rajasthan New IT City: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे कि खदेव जांगिड़ ने यह सिद्ध कर दिया है कि दृढ़ संकल्प, वैश्विक अनुभव और मातृभूमि के प्रति समर्पण से कोई भी प्रवासी राजस्थानी राज्य के विकास में ऐतिहासिक भूमिका निभा सकता है. राजस्थान का आईटी भविष्य अब पहले से कहीं अधिक उज्ज्वल दिखाई दे रहा है. राजस्थान के प्रवासी उद्यमी और लंदन स्थित अंतरराष्ट्रीय आईटी विजनरी सुखदेव जांगिड़ ने प्रवासी राजस्थान दिवस के अवसर पर राज्य के औद्योगिक और तकनीकी भविष्य को लेकर एक बड़ा फेंसला लिए है। बता दे कि उन्होंने राजस्थान सरकार के साथ 60 हजार करोड़ रुपये के मेगा इन्वेस्टमेंट एमओयू पर हस्ताक्षर करते हुए मुख्यमंत्री के सामने एक आईटी आधारित टेक्नो सिटी परियोजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया.Rajasthan

राजस्थान के आईटी सेक्टर को मिलेगी नई ऊंचाइयां

जांगिड़ ने कहा कि जब यह प्रस्ताव उन्होंने रखा तो सीएम ने जांगिड़ के इस दूरदर्शी प्रस्ताव की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह निवेश ना केवल राजस्थान के आईटी सेक्टर को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि युवाओं के लिए वैश्विक स्तर के रोजगार अवसर, उद्यमिता विस्तार और तकनीकी नवाचार के नए द्वार खोलेगा.

युवाओं को स्थानीय स्तर पर वैश्विक अवसरRajasthan

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि जांगिड़ का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल निवेश नहीं, बल्कि राजस्थान के युवाओं को स्थानीय स्तर पर वैश्विक अवसर देना. मारवाड़ की प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है. विदेशों में कार्यरत भारतीयों को वापस देश में अवसर उपलब्ध कराना है. उनकी इस टेक्नो सिटी परियोजना के पूरा होने पर जोधपुर का स्काईलाइन दुबई की तरह आधुनिक आईटी इमारतों से सुसज्जित दिखाई देगा.Rajasthan

इस मेगा निवेश से राजस्थान में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा. इसके अलावा आईटी और स्टार्टअप इकोसिस्टम का विस्तार होगा. वैश्विक निवेश प्रवाह और नवाचार आधारित विकास को अभूतपूर्व गति मिलने की उम्मीद है. सु